Friday, October 18, 2024
HomeSportsIND vs SL: श्रीलंका पहुंची भारतीय टीम

IND vs SL: श्रीलंका पहुंची भारतीय टीम

IND vs SL: भारतीय टीम जल्दी ही श्रीलंका के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. सीरीज को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है. श्रीलंका दौरे के दौरान भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. जानकारी के लिए बता दें, टीम के साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी श्रीलंका पहुंच गए हैं. ये गौतम गंभीर का हेड कोच के रूप में पहला दौरा है. वहीं वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. वहीं टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है.

IND vs SL: 27 जुलाई से खेला जाएगा मैच

टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई से खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या जगह सूर्या को टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया है. फिटनेस की वजह से हार्दिक को कप्तान के पद से हटाया गया है. वहीं टी20 और वनडे दोनों ही टीम के उप-कप्तान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बनाया गया है. टी20 सीरीज के सभी मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होंगे. टीम इंडिया कोलंबो के रास्ते होते हुए पल्लेकेले पहुंची हैं. बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर कर टीम इंडिया के श्रीलंका पहुंचने की जानकारी दी. वीडियो में हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित बाकी खिलाड़ी नजर आए. एयरपोर्ट पर फैंस भारतीय खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए.

IND vs SL: रोहित शर्मा के बाद सूर्या टी20 टीम के नए कप्तान

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम करने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 से संन्यास का एलान कर दिया था. रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के नियमित कप्तान थे. टी20 इंटरनेशनल से रोहित की रिटायरमेंट के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया.

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारत की T20I टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज

IND vs SL: भारत बनाम श्रीलंका : पूरा शेड्यूल

पहला टी20 मुकाबला – 27 जुलाई 2024 – पल्लेकेले
दूसरा टी20 मुकाबला – 29 जुलाई 2024 – पल्लेकेले
तीसरा टी20 मुकाबला – 30 जुलाई 2024 – पल्लेकेले
पहला वनडे मुकाबला – 02 अगस्त 2024 – कोलंबो
दूसरा वनडे मुकाबला – 04 अगस्त 2024 – कोलंबो
तीसरा वनडे मुकाबला – 07 अगस्त 2024 – कोलंबो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular