Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsIND vs SL: विराट को लेकर गंभीर का सामने आया चुकाने वाला...

IND vs SL: विराट को लेकर गंभीर का सामने आया चुकाने वाला बयान

IND vs SL: भारत के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को घोषणा की कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ उनका बहुचर्चित रिश्ता उन दोनों के बीच है और यह टीआरपी के लिए नहीं है. गंभीर और कोहली अच्छे दोस्त नहीं रहे और यह आईपीएल में दोनों के बीच कई बार टकराव से स्पष्ट है. हालांकि अब यह जोड़ी 27 जुलाई से श्रीलंका के टी20 और एकदिवसीय दौरे से एक साथ काम करेगी. गंभीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता हम दोनों के बीच है और यह टीआरपी के लिए नहीं है.’

IND vs SL: हमने बहुत चर्चा की है: गंभीर

कोहली के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘हमने बहुत चर्चा की है और हर किसी के पास अपनी जर्सी के लिए लड़ने का अधिकार है.’ गंभीर ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय से जाने के बाद जसप्रीत बुमराह जैसे किसी खिलाड़ी का कार्यभार प्रबंधन अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. रोहित और कोहली दोनों ने पिछले महीने टी20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के बाद सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी. अपनी बातों को आगे रखते हुए गंभीर ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी के लिए कार्यभार महत्वपूर्ण है. अब जब रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल दो प्रारूप खेलेंगे तो मुझे उम्मीद है कि वे अधिकांश मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.’

IND vs SL: वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

IND vs SL: भारत-श्रीलंका का शेड्यूल

27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular