IND vs SL: श्रीलंका ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 32 रन से हरा दिया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाया था. जवाब में भारतीय टीम 42.2 ओवर में केवल 208 रन पर ही ऑल आउट हो गई. मैच में एक अनजान लेग स्पिनर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत के छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बता दें, इस लेग स्पिनर का नाम जेफरी वेंडरसे है. जेफरी वेंडरसे ने अपनी घातक गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया. धीरे-धीरे उन्होंने पूरी भारतीय बैटिंग लाइन अप को तबाह कर दिया. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल आदि. कोई सूरमा इनके सामने टिक नहीं पाया. दूसरे वनडे में भारत की बैटिंग लाइन अप में से आधे से ज्यादा खिलाड़ियों को जेफरी वेंडरसे ने आउट किया.
IND vs SL: इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने झटके 6 विकेट
श्रीलंका के 34 साल के अनुभवी लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ कमाल कर दिया. मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पंजा नहीं बल्कि विकेट का छक्का लगा दिया. 50 ओवर के इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उनके विकेट के लिस्ट में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और शिवम दुबे शामिल थे. तो चलिए जानते हैं कौन हैं ये स्टार लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे.
IND vs SL: कौन हैं जेफरी वेंडरसे?
34 साल के लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने श्रीलंका के लिए 2015 में डेब्यू किया था. उन्होंने श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा अब तक 22 वनडे, 14 टी20 और एकमात्र टेस्ट मैच खेला है. वनडे में उनके नाम 27 विकेट, टी20 में 7 तो टेस्ट में 2 विकेट हैं. वह इससे पहले भारत के खिलाफ एक वनडे मैच खेल चुके थे. लेकिन उस मैच में उनको कोई सफलता नहीं मिली थी.
IND vs SL: हसरंगा की जगह टीम में मिला मौका
श्रीलंका के स्टार और अनुभवी खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा दूसरे वनडे से पहले हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. उनकी जगह जेफरी वेंडरसे को स्क्वाड में शामिल किया गया. वहीं इसके बाद जेफरी को दूसरे वनडे में प्लेइंग 11 में भी जगह मिली, जिसके बाद उन्होंने कमाल कर दिया.
IND vs SL: 1997 के बाद पहली बार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीत पाया भारत
1997 के बाद पहली बार है जब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीत पाई. भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही 3 साल के बाद श्रीलंकाई टीम भारत को वनडे मैच में हराने में कामयाब रही है.
IND vs SL: 7 अगस्त को भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. सीरीज को बचाने के लिए भारत को इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.