Thursday, December 19, 2024
HomeSportsIND vs SA: तिलक वर्मा को चुना गया सीरीज का सर्वश्रेष्ठ फील्डर,...

IND vs SA: तिलक वर्मा को चुना गया सीरीज का सर्वश्रेष्ठ फील्डर, देखें वीडियो

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका में एक शानदार टी20 सीरीज जीत में टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. भारत ने इस सीरीज को 3-1 से जीत लिया. टीम प्रबंधन ने तिलक को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण का पुरस्कार भी दिया. युवा क्रिकेटर ने मजबूत दावेदार संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को पछाड़कर यह सम्मान हासिल किया. स्टैंड-इन फील्डिंग कोच सुभादीप घोष ने कप्तान सूर्यकुमार यादव से विजेता की घोषणा करने का अनुरोध किया. सूर्या, सैमसन के पास गए, उनसे हाथ मिलाया और फिर ड्रेसिंग रूम में सभी को आश्चर्यचकित करते हुए तिलक वर्मा को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक घोषित किया.

IND vs SA: रवि बिश्नोई को भी मिला इनाम

सूर्यकुमार यादव की इस हरकत के बाद कमरे में हंसी और तालियां गूंज उठीं. तिलक वर्मा को यह पुरस्कार स्टैंड-इन हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण ने प्रदान किया. पदक प्राप्त करने के बाद तिलक ने कहा, “मैं एक बात कहना चाहता हूं, यह भगवान की योजना है.” तिलक के अलावा, रवि बिश्नोई को उनके उत्कृष्ट कैच के लिए अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक चुना गया. पूरी सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार क्षेत्ररक्षण का नमूना दिखाया.

BGT: टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज का अंगूठा फ्रैक्चर, नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट

‘ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी एक चमत्कार’ BGT से पहले शास्त्री ने दी ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी

IND vs SA: पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मचाया गदर

मैच के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक को पुरस्कार देने की परंपरा पिछले साल भारत के विश्व कप अभियान के दौरान शुरू हुई थी. तब से यह परंपरा चली आ रही है. मैच की बात करें तो चौथे टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह फैसला सही साबित हुआ और टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की और 73 रनों की ठोस साझेदारी की. अभिषेक के आउट होने के बाद तिलक आए और तबाही मचा दी.

Indian players celebrate after their win against South Africa

IND vs SA: 135 रनों से जीता भारत

संजू सैमसन ने 18वें ओवर में सिर्फ 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके बाद तिलक ने अगले ओवर में अपने करियर का दूसरा टी20 शतक पूरा किया. दोनों के बीच रिकॉर्ड-तोड़ 210 रनों की साझेदारी ने भारत को 283/1 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. सैमसन ने 51 गेंदों पर 109 रन बनाए, जबकि तिलक सिर्फ 47 गेंदों पर 120 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका इस पहाड़ जैसे लक्ष्य के आगे ढेर हो गया. मेजबान टीम ने 148 रन पर सभी विकेट गंवा दिए और भारत 135 रन से जीत गया.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular