Monday, October 28, 2024
HomeSportsIND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे गौतम गंभीर, इस...

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे गौतम गंभीर, इस दिग्गज को बनाया गया चीफ कोच

IND vs SA: टीम इंडिया को टी20 सीरीज के लिए नवंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका का दौरा नहीं करेंगे. इस सीरीज के लिए दिग्गज पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को चीफ कोच बनाया जाएगा. गौतम गंभीर के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने के कारण पूर्व भारतीय बल्लेबाज को अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. भारत चार टी20 मैचों में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. ये मुकाबले 8 नवंबर से 15 नवंबर के बीच खेले जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका के लिए टीम 3 नवंबर के आसपास रवाना होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम के 10-11 नवंबर तक रवाना होने की उम्मीद है.

IND vs SA: विजयकुमार वैशाख को मिला मौका

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में काम करने वाले कोच, जैसे साईराज बहुतुले, ऋषिकेश कानिटकर और सुभादीप घोष, वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई में कोचिंग स्टाफ होंगे. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के चार मैचों की टी-20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख और मध्यक्रम के बल्लेबाज रमनदीप सिंह को पहली बार टीम में शामिल किया है. बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में टी20 सीरीज में सनसनीखेज डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव और मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे के चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं.

होने वाले हैं ताबड़तोड़ क्रिकेट मैच, इंडियन टीम के शौकीन हैं तो तारीख नोट कर लीजिए

Ind vs Nz: रहाणे की तरह हमारे बल्लेबाज आत्मविश्वास खो रहे, हरभजन का तगड़ा बयान

IND vs SA: युवा खिलाड़ियों से सजी है भारतीय टीम

चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विजयकुमार को चुना है. अन्य तेज गेंदबाजों में टी20 विश्व कप विजेता अर्शदीप सिंह, आवेश खान और यश दयाल शामिल हैं. कर्नाटक के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख ने आईपीएल 2023 में पदार्पण करने के बाद पिछले कुछ सत्रों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम में हार्दिक पांड्या भी तेज गेंदबाजी विकल्प होंगे. मध्यक्रम में रमनदीप सिंह, कप्तान सूर्या, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह मुख्य बल्लेबाज होंगे. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के पारी की शुरुआत करने की संभावना है.

Team India

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, अवेश खान, यश दयाल.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular