Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsIND vs SA: “संजू और तिलक तो रोके नहीं रुक रहे थे”,...

IND vs SA: “संजू और तिलक तो रोके नहीं रुक रहे थे”, खुशी से गदगद लक्ष्मण ने बांधे तारीफ के पुल

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण ने टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में जीत को विशेष करार दिया. भारत ने शुक्रवार को यहां चौथे और अंतिम मैच में 135 रन से जीत दर्ज करके चार मैच की श्रृंखला 3-1 से जीती. इस श्रृंखला में बल्लेबाज तिलक वर्मा और संजू सैमसन के साथ गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया.

टी20 टीम के कोच लक्ष्मण ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जिस तरह से हमारे खिलाड़ी पूरी श्रृंखला में खेले उससे मुझे वास्तव में उन पर बहुत गर्व है. श्रृंखला में 3-1 से जीत विशेष प्रयास का परिणाम है. सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन कप्तानी की. संजू सैमसन और तिलक ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया तो गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन असाधारण रहा. उन्होंने आगे कहा कि पूरी टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया और एक दूसरे की सफलता का आनंद उठाया, उससे मुझे इन खिलाड़ियों पर गर्व है. इस यादगार जीत के लिए बधाई.

चौथे मैच में भारतीय टीम ने बनाए कई रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने दूसरे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया. संजू और तिलक ने मात्र 93 गेंद में 210 रन की साझेदारी की. 

टीम इंडिया ने अपनी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया. भारत ने इस मैच में 23 छक्के लगाए.

283 रन भारतीय टीम का विदेशी धरती पर बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है 

टी20 मैचों में द. अफ्रीका को अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है.

कप्तान सूर्यकुमार ने सीरीज जीत को बताया विशेष

कप्तान सूर्य कुमार यादव ने सीरीज में जीत को विशेष बताया. ड्रेसिंग रूम में अपने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि शाबाश मेरे साथियों. हर किसी को बधाई. हर कोई जानता है कि विदेशों में सीरीज जीतना कितना मुश्किल है. प्रत्येक खिलाड़ी ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई. प्रत्येक खिलाड़ी को श्रेय जाता है. हमने टीम के रूप में यह श्रृंखला जीती है. सूर्य ने कहा कि यह जीत विशेष है और मुझे पूरा विश्वास है कि हर कोई इससे खुश होगा. इसके साथ ही हमें यहां काफी कुछ सीखने को भी मिला जो आगे काम आएगा. जो साथी अब घरेलू क्रिकेट में खेलेंगे उन्हें शुभकामनाएं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular