IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान भले ही आमने-सामने हैं, लेकिन अभी इन दोनों टीमों के बीच दुबई में मुकाबला शुरू हो गया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम की कमान उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान के हाथ में है. वहीं पाकिस्तान टीम की कप्तानी साद बेग के हाथ में है. वे अपनी टीम के विकेटकीपर भी हैं.
50 ओवर का यह मुकाबला दुबई के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत की तरफ से इस मैच में आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी इस मैच से अपना पदार्पण करने जा रहे हैं. वैभव आईपीएल नीलामी में 1.10 करोड़ में बिकने के बाद चर्चा में आए थे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में जोड़ा है. वहीं पाकिस्तान की टीम से अब्दुल सुभान, फरहान यूसुफ, फहम-उल-हक, उस्मान खान और उमर जैब डेब्यू कर रहे हैं. भारत पाकिस्तान का यह मुकाबला 10.30 बजे शुरू हुआ. यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही यह मुकाबला एशियन क्रिकेट काउंसिल के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रसारित किया जा रहा है, लेकिन भारत में इसकी स्ट्रीमिंग रोकी गई है. वैसे अगर आप दुबई में हैं तो इस मैच को फ्री में देख सकते हैं और मैदान पर जाने के लिए कोई टिकट भी नहीं लेना पड़ेगा.
ओडीआई मुकाबले के लिए दोनों टीमें
भारत U19 XI: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), हरवंश सिंह (डब्ल्यू), निखिल कुमार, किरण चोरमाले, हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा
पाकिस्तान U19 XI: शाहज़ेब खान, उस्मान खान, साद बेग (विकेटकीपर/कप्तान), फरहान यूसुफ, फहम-उल-हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुभान, अली रजा, उमर जैब, नवीद अहमद खान