IND vs PAK: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर 19 एशिया कप का मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया है. पहली पारी में पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 281 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. भारत के गेंदबाजों की अच्छी खबर लेते हुए पाकिस्तान के शाहबेज खान ने शानदार 159 रन बनाए. शाहबेज ने अपनी पारी में 147 गेंद में 10 छक्के और 5 चौके लगाए.
शाहबेज खान ने पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने केवल एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है, जिसमें उन्होंने 17 रन बनाए हैं. शाहजेब ने 5 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने 42 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 117 रन बनाए हैं.
भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज समर्थ नागराज रहे. उन्होंने 3 विकेट लिए. आयुष म्हात्र ने 2 विकेट लिए और युधजीत गुहा और किरन चोरमले ने 1-1 विकेट लिए. भारत को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य मिला है. भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम में कप्तान वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे पर नजर रहेगी. इनके अलावा कप्तान मोहम्मद अमान और सी आंद्रे सिद्धार्थ भी हैं.