Tuesday, November 5, 2024
HomeSportsIND vs PAK: 'पाकिस्तान अब भारत को टेस्ट में हरा देगा', वसीम...

IND vs PAK: ‘पाकिस्तान अब भारत को टेस्ट में हरा देगा’, वसीम अकरम का दावा

IND vs PAK: घरेलू पिचों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस हार से टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को भी झटका लगा है. न्यूजीलैंड ने भारत को सभी क्षेत्रों में मात दी. स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का संघर्ष चर्चा का विषय बन गया. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) को लगता है कि पाकिस्तान इसी कमजोरी का फायदा उठाकर टेस्ट में अब भारत को हरा सकता है.

IND vs PAK: कैसे पाकिस्तान से हार जाएगा भारत

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे के दौरान कमेंट्री करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि दोनों टीमों का एक-दूसरे के साथ टेस्ट सीरीज खेलना “खेल के लिए अच्छा” होगा. अकरम ने कहा, “यह बहुत बड़ा खेल होगा. यह क्रिकेट के दीवाने दो देशों के लिए अच्छा होगा.” रोहित शर्मा एंड कंपनी जिस प्रकार न्यूजीलैंड के स्पिनरो के सामने ढेर हुई, उसपर अकरम ने कहा, “पाकिस्तान के पास अब स्पिनिंग ट्रैक पर भारत को टेस्ट में हराने का मौका है. उन्हें न्यूजीलैंड ने घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया है.” दोनों देशों के बीच तनाव की वजह से एक दशक से ज्यादा समय से दोनों देश द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं.

BCCI News: मोहम्मद कैफ ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का अगला कप्तान

AUS vs PAK: कामरान गुलाम ने पैट कमिंस को चिढ़ाया, अगली ही गेंद पर हो गए आउट, वीडियो

IND vs PAK: गिलक्रिस्ट ने किया भारत का समर्थन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘न्यूजीलैंड से 3-0 की टेस्ट सीरीज हार के बाद भारत जिस तरह से वापसी करेगा, उसे आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखना दिलचस्प होगा.’ न्यूजीलैंड से अभूतपूर्व हार के बाद भारत इस महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. यह 12 वर्षों में घरेलू मैदान पर भारत की पहली टेस्ट सीरीज हार है. न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारत में सीरीज जीतने में सफल हुई है.

Rohit Sharma and Virat Kohli

IND vs PAK: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर निगाहें

गिलक्रिस्ट फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, “कुछ उम्रदराज खिलाड़ी हैं जो शायद खुद पर संदेह करना शुरू कर दें. भारतीय टीम में कुछ उच्च श्रेणी के क्रिकेटर हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस चुनौती से कैसे उबरते हैं.” न्यूजीलैंड से हार पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं यह उम्मीद नहीं कर रहा था कि वे आसानी से हार जाएंगे, लेकिन यह एक क्लीन स्वीप था. मुझे याद नहीं कि उनके साथ ऐसा कब हुआ था. सिर्फ एक श्रृंखला हारना, क्लीन स्वीप की तो बात ही छोड़िए.” बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के पास हासिल करने के लिए बहुत कुछ होगा.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular