Friday, November 22, 2024
HomeSportsPage not found - Prabhat Khabar

Page not found – Prabhat Khabar

IND vs NZ: भारतीय स्पिनरों ने एक बार भारत को न्यूजीलैंड पर बड़ी बढ़त दिला दी है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में आधे दिन में ही भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के 9 बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. पहली पारी की तरह ही रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल की गेंदबाजी की और अब तक 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. उनका भरपूर साथ सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दिया. उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. अश्विन ने न केवल गेंद से, बल्कि फील्डिंग में भी अपना जलवा दिखाया.

IND vs NZ: मिशेल का कैच अश्विन ने पकड़ा

डेरिल मिशेल और विल यंग की जोड़ी 50 रनों की साझेदारी कर चुकी थी और इस जोड़ी को तोड़ना बेहद जरूरी था. भारत को वह जादुई पल रविचंद्रन अश्विन ने प्रदान किया. अश्विन ने मिड-ऑन से पीछे की ओर दौड़ लगाते हुए एक शानदार कैच लपका. यह जरूर अश्विन के करियर का सबसे बेस्ट कैच होगा. इसी कैच ने मिशेल और यंग की जोड़ी को तोड़ा. इस जोड़ी के टूटते ही न्यूजीलैंड की टीम बिखर गई. भारत को अब बस एक विकेट की जरूरत है. दूसरी पारी में कीवी टीम अब तक 147 रनों की ही बढ़त ले पाई है.

IND vs PAK: 6 ओवर में 119 रन बनाकर भी पाकिस्तान से हारा भारत, टूर्नामेंट से हुआ बाहर

IND vs NZ: आकाश दीप ने न्यूजीलैंड के कप्तान का उखाड़ दिया स्टंप, देखें वीडियो

IND vs NZ: अश्विन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अश्विन के कैच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस खिलाड़ी की काफी तारीफ कर रहे हैं. अश्विन ने दूसरे दिन स्टंप्स के बाद मैच के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं बस अपने आप से कह रहा था कि गेंद वैसे भी मुझसे दूर जाने वाली है, मैं गेंद के जितना संभव हो सके उतना करीब जाना चाहता था. मेरे हाथ बहुत अच्छे हैं, इसलिए मैंने अपने हाथों पर भरोसा किया कि मैं गेंद को आसानी से पकड़ पाया.” 38 साल की उम्र में भी अश्विन ने काफी पीछे तक दौड़ लगाई और फिर शानदार डाइव लगाकर गेंद को अपने कब्जे में लिया. वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की तालियां बज उठीं.

Mumbai: Ravichandran Ashwin celebrates with Shubman Gill

IND vs NZ: 77 रन पर कीवी टीम ने गंवाए 5 विकेट

उस विकेट ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम को ध्वस्त कर दिया और इसके बाद उन्होंने अपने अगले पांच विकेट मात्र 77 रन पर गंवा दिए. 94/3 से आगे खेलते हुए, न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल 171/9 पर समाप्त किया. अश्विन के स्पेल के दौरान एक यादगार पल ग्लेन फिलिप्स का विकेट था. न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर ने अश्विन के एक ओवर की पहली तीन गेंदों पर दो छक्के लगाए थे. हालांकि, अश्विन ने उसी ओवर में उनके स्टंप उखाड़ दिए. फिलिप्स अश्विन की कैरम बॉल से चकमा खा गए. भारत को सीरीज क्लीन स्वीप से रोकने के लिए यह मैच जीतना ही होगा.

The post IND vs NZ: देखिए 38 साल के रविचंद्रन अश्विन की फुर्ती, पकड़ा अपने करियर का सबसे बेस्ट कैच appeared first on Prabhat Khabar.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular