Friday, November 22, 2024
HomeSportsInd vs Nz: जडेजा ने दिलाई धोनी की याद, थला स्टाइल में...

Ind vs Nz: जडेजा ने दिलाई धोनी की याद, थला स्टाइल में किया रन आउट

Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में जारी मैच के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा ने कीवी पारी को जमने का बिल्कुल मौका नहीं दिया. पहले तो जडेजा ने टॉम ब्लंडेल को बोल्ड किया उसके बाद मिचेल सैंटनर को कैच आउट कराया. तीसरे विकेट के रूप में जडेजा ने एजाज पटेल को भी वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट करवाया. लेकिन हम बात कर रहे हैं उस एक्शन की जिसने न्यूजीलैंड की पारी को समाप्त किया. जडेजा ने विलियम रोर्रुके को रन आउट करने में जिस तरह से प्रतिक्रिया की, उसने एम एस धोनी की याद दिला दी. सोशल मीडिया पर लोग जडेजा थला धोनी की तुलना से करने लगे हैं. 

जडेजा का कमाल और कीवी पारी समाप्त

दरअसल न्यूजीलैंड की पारी का आखिरी विकेट मैदान पर था और ग्लेन फिलिप्स ने स्वीपर कवर पर शॉट लगाया. पहला रन आसानी से ले लिया. विलियम रोर्रुके ने भी दूसरी तरफ से तेजी दिखाई. वाशिंगटन सुंदर के पास गेंद गई, सुंदर ने फील्डिंग में थोड़ी सुस्ती दिखाई तो फिलिप्स दूसरे रन के लिए दौड़ पड़े. सुंदर ने गेंद फील्ड कर वापस फेंकी. पहले तो उन्होंने थोड़ी निराशा दिखाई, लेकिन जडेजा तो जडेजा ठहरे. तुरंत ही मौका देखकर गेंद का रुख विकेट की तरफ मोड़ दिया. विलियम रोर्रुके क्रीज से दूर रह गए और भारत को दसवां विकेट मिल गया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया है.

न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए. कल के स्कोर 198 रन में 53 रन जोड़कर कीवी पारी ने भारत को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य रखा. पहली पारी में भारतीय टीम 103 रनों से पिछड़ गई थी. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में कप्तान रोहित का विकेट खोकर 50 रन के स्कोर का आंकड़ा पार कर लिया है. 


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular