Tuesday, November 5, 2024
HomeSportsIND vs NZ: 90 साल में पहली बार, टीम इंडिया के नाम...

IND vs NZ: 90 साल में पहली बार, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में 3-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की है. जब तक ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, तब तक भारत कीवी टीम के खिलाफ जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज के विवादास्पद आउट होने से भारत की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. न्यूजीलैंड खेल के इतिहास में भारत को उसके ही घर में 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराने वाली पहली टीम बन गई. भारत ने पहली बार 1933-34 में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था. तब वह इंग्लैंड से अपने घर में हारा था. यह मैच आजादी से पहले के ब्रिटिश काल में हुआ था. इस सीरीज में भारत को इंग्लैंड से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

IND vs NZ: भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली चौथी टीम बनी न्यूजीलैंड

भारत के खिलाफ 3-0 की टेस्ट सीरीज जीत के साथ, न्यूजीलैंड 3+ टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत को हराने वाली चौथी टीम बन गई है. इससे पहले इंग्लैंड (4 बार), ऑस्ट्रेलिया (3 बार) और वेस्टइंडीज (एक बार) ऐसा कर चुके हैं. न्यूजीलैंड ने पहली बार किसी सीरीज में तीन टेस्ट मैच जीते हैं, चाहे वह घरेलू हो या विदेशी. कीवी टीम ने अपने इतिहास में कभी भी घरेलू मैदान से बाहर सीरीज के पहले तीन टेस्ट नहीं जीते थे. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. ये सब खराब बल्लेबाजी का नतीजा था.

Ind vs Nz: भारतीय टेस्ट क्रिकेट में तबाही, न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप

WTC Points Table: हार से भारत को हुआ बड़ा नुकसान, छिन गया नंबर वन का ताज

IND vs NZ: टॉप ऑर्डर दोनों पारियों में फेल

भारत ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड की टीम को 235 रन पर आउट करने के बाद 263 रन बनाए. दूसरी पारी में भारत के स्पिन जोड़ीदार रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर 8 विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड की टीम 174 रन पर रोक दिया. भारत को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन भारत के लिए यह एक मुश्किल लक्ष्य साबित हुआ. टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद केवल पंत की एक बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे. पहली पारी में 60 रन बनाने वाले पंत ने दूसरी पारी में 64 रनों की पारी खेली.

Mumbai: new zealand’s players celebrate their win in the third test cricket match

IND vs NZ: उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे रोहित-कोहली

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और सरफराज खान जैसे बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भारत 29/5 के आंकड़े पर पहुंच गया. उसी समय लग रहा था कि भारत 50 रनों के अंदर सिमट जाएगा. लेकिन पंत ने न सिर्फ टीम को 100 के आंकड़े के पार पहुंचाया, बल्कि जीत की उम्मीदें जिंदा रखी. लेकिन उनके विवादास्पद आउट होने के बाद भारत 41 रन बनाने में नाकाम रहा. भारत को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा और मेहमान टीम के खिलाड़ी जश्न मनाने में जुट गए.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular