IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पारी 46 रन पर सिमट गई. भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. भारत के बड़े-बड़े नाम वाली टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. विराट और राहुल समेत 5 भारतीय खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर ही चलते बने. कप्तान रोहित भी मात्र 2 रन ही बना सके और टिम साउदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
IND vs NZ: शतक के नजदीक पहुंच रहे कॉन्वे संभल कर खेल रहे थे, कि तभी रिवर्स स्वीप मारने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए. लाथम और कॉन्वे शुरुआत से ही स्वीप खेल कर पिच पर सेट हो रहे थे, लाथम पहले ही कुलदीप का शिकार हो गए थे, लेकिन कॉन्वे ने गलती नहीं की. अश्विन ने पहले कॉन्वे को फंसाया, वो जानते थे कि कॉन्वे रिवर्स स्वीप के लिए जाएंगे और वही हुआ. अश्विन की गेंद को समझ नहीं सके और कॉन्वे का मिडिल और लेग स्टंप उड़ गया.
न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की सधी हुई शुरुआत की. कप्तान टॉम लाथम और ड्वेन कॉन्वे ने 67 रन की साझेदारी की. लाथम 15 रन बनाकर कुलदीप का शिकार बने. जबकि जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे उसी पिच पर कॉन्वे ने 91 रन ठोक डाले. 115 गेंद खेल कर 3 छक्कों और 11 चौकों के साथ कॉन्वे ने भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया. दिन का खेल खत्म होने तक कीवी बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 180 रन बना लिए हैं.