IND vs ENG: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 27 जून को भारतीय समयानुसार राज 8 बजे से प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा. भारत ने टेबल टॉपर के रूप में सेमीफाइनल में पहुंचा है. भारत के पास पिछले टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली बड़ी हार का बदला चुकाने का मौका होगा. उस मैच में इंग्लैंड ने एडिलेड में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना अफगानिस्तान से होगा. अफगानिस्तान पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है. भारत और इंग्लैंड के मुकाबले में मौसम विभाग ने हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है.
दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं है रिजर्व डे
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के लिए ऐसा नहीं है. ऐसे में अगर भारी बारिश हुई तो मैच रद्द भी हो सकता है. यह पहले से तय था कि भारत का सेमीफाइनल गुयाना में खेला जाएगा. लेकिन, दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. गुयाना में होने वाले मैच और बारबाडोस में होने वाले फाइनल के बीच सिर्फ एक दिन का अंतर होगा. हालांकि जरूरत पड़ी तो इसमें 250 मिनट के अतिरिक्त समय का इस्तेमाल किया जाएगा. स्थानीय समय के अनुसार यह मैच दिन के समय होगा, इसलिए आयोजकों के पास काफी समय होगा. रोहित शर्मा एंड कंपनी के हौसले बुलंद हैं.
T20 World Cup 2024: भारत लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में हार से चाहेगा बचना
SA vs AFG: बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में
मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो क्या होगा
गुयाना में पिछले कुछ दिनों में काफी बारिश हुई है और इस बात की पूरी संभावना है कि मैच भी इसी वजह से धुल जाए. बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है. चूंकि कोई रिजर्व डे नहीं है, इसलिए मैच पूरा करने के लिए अतिरिक्त 250 मिनट आवंटित किए गए हैं. अगर इसके बाद भी मैच रद्द किया गया तो इंग्लैंड की टीम बाहर हो जाएगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी को फाइनल का टिकट मिल जाएगा. लीग चरण और सुपर 8 चरण दोनों में ही भारत टेबल टॉपर रहा है. इसका फायदा भारत को मिलेगा और वह फाइनल में पहुंच जाएगा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल.
इंग्लैंड की टीम : फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपली, मार्क वुड, बेन डकेट, विल जैक्स, टॉम हार्टले.