IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रविवार का दिन बेहद खराब रहा. सीनियर पुरुष और महिला टीम की हार के बाद भारतीय अंडर-19 टीम को भी मुंह की खानी पड़ी. अंडर-19 एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हरा दिया है. दिन की पहली हार भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबले में मिली. इसके बाद सीनियर पुरुष टीम एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से हार गया. अब जूनियर टीम एशियन चैंपियन बनने से चूक गई. भारत ने श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था.
IND vs BAN: 198 रन पर ऑलआउट हुई बांग्लादेश की टीम
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 198 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. भारत ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिनमें 6 गेंदबाजों ने विकेट चटकाए. युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट लिए. किरन चोरमाले, कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे को एक-एक सफलता मिली. भारत को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य मिला.
𝗕𝗢𝗪 𝗗𝗢𝗪𝗡 𝗧𝗢 𝗧𝗛𝗘 𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦! 🏆
Presenting the winners of the #ACCMensU19AsiaCup 2024 – Bangladesh U19! 🇧🇩#ACC pic.twitter.com/l0VYQdPLRu
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 8, 2024
IND vs UAE: बिहार के लाल ने किया कमाल, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 46 गेंद पर जड़ दिये 76 रन
Mohammad Amaan: 16 की उम्र में माता-पिता को खोया, छोटी उम्र में परिवार की जिम्मेदारी, ऐसी है इस क्रिकेटर के संघर्ष की कहानी
IND vs BAN: भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत ने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे का विकेट गंवा दिया. म्हात्रे केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए. पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले बिहार के 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी भी 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. भारत एक समय 73 के स्कोर पर अपने पांच शीर्ष बल्लेबाजों को खे चुका था, लेकिन कप्तान मोहम्मद अमान क्रीज पर टिके हुए थी और एक उम्मीद जिंदा थी.
IND vs BAN: 36वें ओवर में 139 पर ढेर हो गई टीम इंडिया
मोहम्मद अमान ने टीम के लिए सबसे अधिक 26 रन बनाए. उन्होंने काफी संभलकर बल्लेबाजी की और उनका स्ट्राइक रेट 40 का रहा. इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज हार्दिक राज ने 24 रनों की पारी खेली. आंद्रे सिद्धार्थ ने 20 और केपी कार्तिकेय ने 21 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम 35.2 ओवर में 139 के स्कोर पर ढेर हो गई. इकबाल होसैन इमोन और अजिजुल हकीम तामिम बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज रहे. दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए. अल फहाद को दो सफलता मिली. एक विकेट मारुफ मिर्धा के नाम रहा.