Thursday, December 19, 2024
HomeSportsInd vs Ban Test: पहले टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने भारतीय...

Ind vs Ban Test: पहले टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने भारतीय टीम की लगाई क्लास, विपक्षी टीमों को भी लताड़ा

Ind vs Ban Test : बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट शुरु होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच ने बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम को पिच या किसी विशेष स्टाइल से खेलने के बजाय अपनी रणनीतियों पर जोर देना चाहिए. अगर टीम ऐसा नहीं करेगी तो एक टीम के रूप में पीछे रह जाएगी.

गंभीर ने क्या कहा

गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ शुरु होने वाले पहले टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि सर्वश्रेष्ठ शैली वह है जो शैली आपको जीत दिलाए. हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो एक शैली अपनाने की जगह सामंजस्य बैठाए और तेजी से सीखे. अगर आप एक शैली को अपनाना शुरू करोगे तो आगे नहीं बढ़ पाओगे’’. गंभीर चाहते हैं कि खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति का सामना करने को तैयार रहें.

खिलाड़ी को किसी भी परिस्थिति के अनुसार ढलना चाहिए

गंभीर ने कहा कि हम चाहते हैं कि खिलाड़ी स्थिति और परिस्थितियों के अनुसार खेलें और फिर प्रगति करते रहें। आप जानते हैं कि किसी खास शैली को नाम देना सिर्फ एक ही तरह से खेलने जैसा है.

घरेलू कंडीशनश का फायदा हर टीम को उठाने का हक

गंभीर हमेशा से घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने के पक्ष में रहे हैं और एक बार फिर उन्होंने अपनी बातों को दोहराते हुए कहा कि भारत को अपने घरेलू हालात का फायदा उठाना चाहिए और दूसरे देशों को इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. गंभीर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्रलैंड, दक्षिण अफ्रीक जैसे देशों में अगर मैच ढाई दिन में खत्म हो जाता है इतनी चर्चा नहीं होती है. लेकिन जब अन्य देश भारत में मैच खेलते हैं और मैच ढाई दिन में खत्म हो जाता है तो कहा जाता है कि पिच में स्पिनरों के लिए बहुत मदद है.

कोई नहीं ले सकता पांच दिन चलने की गारंटी

गंभीर ने तल्ख रूख अपनाते हुए बोला कि टेस्ट मैच कितने दिन चलेगा इसकी गारंटी कोई नहीं ले सकता. इसके हिसाब से पिच तैयार करना असंभव है. दूसरे देशों में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच बनाई जाती है तो कोई सवाल नहीं खड़े करता. गंभीर ने आगे कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि दुनिया में कहीं भी ऐसा विकेट तैयार नहीं हो सकता जहां कोई यह दावा कर सके कि टेस्ट मैच पांच दिनों तक चलेगा. खिलाड़यों का हुनर और कौशल पिच से ज्यादा मायने रखता है.

Also Read: IND vs BAN: बांग्लादेश की बढ़ी मुश्किलें, टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ा नया बॉलिंग कोच


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular