Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsIND vs BAN: संजू सैमसन के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, भारत ने...

IND vs BAN: संजू सैमसन के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, भारत ने दिया रिकॉर्ड 298 रनों का लक्ष्य

IND vs BAN: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने बांग्लादेश रिकॉर्ड 298 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत ने अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा टी20 स्कोर बना डाला है. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बल्ले से आग उगली है. उन्होंने 47 गेंद पर 111 रनों की धमाकेदार पारी खेली है. अपनी पारी में सैमसन ने 11 चौके और 8 छक्के लगाए. उनका भरपूर साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने दिया. सूर्या ने 35 गेंद पर 75 रनों की पारी खेली. उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए. भारत ने टी20 के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. एक वर्ल्ड चैंपियन की तरह खेलते हुए टीम इंडिया ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी.

IND vs BAN: भारत ने की कमाल की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में अभिषेक शर्मा के रूप में लगा. अभिषेक 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की वह धुनाई की कि उन्हें भागते रास्ता नहीं मिल रहा था. सूर्यकुमार यादव के साथ संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की. यह टी20 में किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. सैमसन 14वें ओवर में आउट हुए, तब तक भारत का स्कोर 196 रन था. भारत ने 10 ओवर में ही 150 का आंकड़ा पार कर लिया था.

IND vs BAN: अभिषेक शर्मा के रन आउट होने पर भड़के युवराज सिंह, दी कड़ी चेतावनी

इस 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने में करोड़ों खर्च सकती है राजस्थान रॉयल्स

IND vs BAN: क्लीन स्वीप करना चाहेगा भारत

भारत इस मुकाबले में क्लीन स्वीप के इरादे उतरा है और भारत के इरादे उसकी बल्लेबाजी से ही स्पष्ट हो गए हैं कि इस वर्ल्ड चैंपियन टीम को हराना आसान नहीं है. बांग्लादेश को यह मुकाबला जीतने के लिए 298 रन बनाने होंगे, जो लगभग असंभव है. सैमसन और सूर्या के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या और रियान पराग क्रीज पर आए. इन दोनों ने भी गेंदबाजों पर रहम नहीं किया लगातार बड़े हिट लगाते रहे. पराग ने 13 गेंद पर 34 रन और हार्दिक ने 18 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद मेहमान टीम ने चैन की सांस ली.

Hyderabad: india’s sanju samson celebrates his century with captain suryakumar yadav during the third and final t20 international cricket match between india and bangladesh

IND vs BAN: पावर प्ले में भारत ने बनाए 82 रन

बांग्लादेश की ओर से पहला विकेट तंजीम हसन साकिब ने चटकाया. लेकिन इसके बाद सभी गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे. डेथ ओवरों में बांग्लादेश को कुछ विकेट जरूर मिले, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. बांग्लादेश की ओर से साकिब को ही तीन विकेट मिले, लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर में 66 रन लुटाए. राशिद होसेन सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने दो ओवर में 46 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. पावर प्ले में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए, जो अब तक का पावर प्ले का सबसे बड़ा स्कोर है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular