Monday, December 16, 2024
HomeSportsIND vs BAN 2nd Test: भारत ने पहली पारी 285/9 रन पर...

IND vs BAN 2nd Test: भारत ने पहली पारी 285/9 रन पर घोषित की, बांग्लादेश के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड

IND vs BAN 2nd Test: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन जब स्कोर 9 विकेट पर 285 रन था, तब अपनी पहली पारी घोषित कर दी. भारत ने पहली पारी में बांग्लादेश के खिलाफ 52 रनों की लीड ले ली है. मेहमान टीम को मैच बचाने के लिए एक दिन का समय है. इसके साथ ही भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अनोखा रिकॉर्ड भी बना डाला है.

बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने सबसे तेज टीम अर्धशतक और शतक लगाया

भारतीय बल्लेबाजों ने बेहद आक्रामक शुरुआत करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ वर्षाबाधित दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया और सबसे तेज टीम शतक का अपना ही रिकॉर्ड दुरूस्त किया. यशस्वी जायसवाल ने दस चौके और एक छक्के की मदद से भारत के लिये चौथा सबसे तेज अर्धशतक बनाया. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा 11 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने तीसरे ही ओवर में 50 रन बना डाले. इसके साथ ही इंग्लैंड का सबसे तेज टीम अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने इस साल जुलाई में ट्रेंट ब्रिज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में अर्धशतक बनाया था. भारत ने सौ रन 11वें ओवर में पूरे करके अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 में पोर्ट आफ स्पेन टेस्ट में सबसे तेजी से तिहरा अंक छुआ था.

भारत ने टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन रेट का रिकॉर्ड बनाया

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में ताबड़तोड़ रन बरसाये हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट को वनडे स्टाइल में खेला. इसका नतीजा हुआ कि भारत ने सबसे ज्यादा रन रेट का रिकॉर्ड भी बना डाला.
टेस्ट में एक पारी में सबसे ज़्यादा रन रेट (200+ रन)
8.22 भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024 (34.4 ओवर में 285/9 दिन)
7.53 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान सिडनी 2017 (32 ओवर में 241/2 दिन)
7.36 इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान रावलपिंडी 2022 (35.5 ओवर में 264/7 दिन)
6.80 दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे केप टाउन 2005 (50 ओवर में 340/3 दिन)


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular