Monday, December 16, 2024
HomeSportsIND vs AUS: ओह Virat! फिर वही गलती, ललचाई गेंद पर विकेट...

IND vs AUS: ओह Virat! फिर वही गलती, ललचाई गेंद पर विकेट फेंक हुए आउट, देखें Video

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारत एक बार फिर संघर्ष करता नजर आ रहा है. 6 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए हैं. विराट लगातार एक ही तरह से आउट हो रहे हैं. बाहर जाती गेंदों पर बल्ला लगाना उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बनती जा रही है. इस मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन जोश हेजलवुड की फुलर लेंथ की गेंद पर विराट ने बल्ला चलाया और गेंद उनके बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई. 

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत को दो झटके दे चुके थे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड पारी का आठवां ओवर लेकर आए. ओवर की दूसरी गेंद पर हेजलवुड ने ऑफस्टंप के बाहर फेंकी लेकिन विराट ने इस पर अपना बल्ला लगा दिया. एलेक्स कैरी ने कोई गलती नहीं की और लगातार असफल विराट एक बार फिर केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट के आउट होने के बाद भारतीय पारी एक बार फिर संकट में आ गई है. केवल 22 रन पर ही भारत ने 3 विकेट गंवा दिए हैं.

लगातार असफल विराट ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

विराट ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी मे शतक लगाया था. लेकिन नवंबर 2019 के बाद यह उनका केवल तीसरा शतक है. पिछले 5 मैचों की 10 पारियों में विराट ने केवल 216 रन बनाए हैं. इस मैच की पहली पारी में भी विराट ने केवल 3 रन बनाए हैं. 2019 के बाद से लगातार असफल रहे विराट हालांकि इस मैच में 2 रन बनाने के साथ टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ से आगे हो गए हैं. राहुल ने 32 टेस्ट मैचों की 62 पारियों में 2166 रन बनाए थे, जबकि विराट ने 28 मैचों की 48 पारियों में 2168 रन बना लिए हैं. किसी भी भारतीय द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं. 

टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

  1. सचिन तेंदुलकर- 3630 रन
  2. वीवीएस लक्ष्मण- 2434 रन 
  3. विराट कोहली- 2168 रन 
  4. राहुल द्रविड़- 2166 रन 
  5. चेतेश्वर पुजारा- 2074 रन

IND vs AUS: कमेंटेटर की जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी, सोशल मीडिया पर उबाल, विवाद के बाद मांगी माफी

आश्चर्यजनक! मिशेल ‘बाज’ मार्श ने झपट्टा मारकर दबोची गेंद, क्रिकेट जगत हुआ हैरान, शुभमन गिल लौटे पवेलियन


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular