IND vs AUS: ट्रेविस हेड, भारत के खिलाफ कई मौकों पर असाधारण पारी खेलने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया है. हेड ने पांच मैचों की सीरीज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जड़ दिया है. अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे ट्रेविस ने 111 गेंदों में 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से 100 रन बनाए. सेंचुरी पूरी करने के बाद उन्होंने मैदान पर मौजूद अपनी पत्नी और बच्चे को यह शतक समर्पित किया.
पर्थ के पहले मैच में असफल रहने वाले ट्रेविस हेड ने एडिलेड के इस मैच में वापसी की. उन्होंने इस शतक के साथ एडिलेड के मैदान पर डे-नाइट टेस्ट में इतिहास रच दिया है. हेड अब पिंक बॉल टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मार्नस लाबुशेन के नाम है, जिन्होंने 4 शतक लगाए हैं. वहीं हेड 3 शतक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ हमेशा बड़े मैचों में शानदार खेल दिखाया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने भारत के हाथ से जीत छीन ली थी. 2023 के एकदिवसीय फाइनल मैच में भी ट्रेविस ने शानदार शतक लगाकर भारत को ट्रॉफी से महरूम कर दिया था.
एडिलेड टेस्ट में भारत ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 180 रन बनाए. मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा हासिल किया. उन्होंने 6 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को टिकने का मौका ही नहीं दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सधी हुई बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. मार्नस लाबुशेन के अर्द्धशतक और ट्रेविस हेड के नाबाद 140 रन की बदौलत अभी तक दूसरे सेशन तक 7 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड अब 135 रन को पार कर चुकी है. भारत को यहां से मैच अपने पाले में करने के लिए काफी जोर लगाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: बुमराह से परेशान स्टीव स्मिथ, बार-बार हो रहे आउट, देखें आंकड़े