Friday, December 13, 2024
HomeSportsIND vs AUS: बुमराह से परेशान स्टीव स्मिथ, बार-बार हो रहे आउट,...

IND vs AUS: बुमराह से परेशान स्टीव स्मिथ, बार-बार हो रहे आउट, देखें आंकड़े

IND vs AUS:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने जल्द ही दो विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव ला दिया है. 86 रन पर एक विकेट से आगे खेलने उतरी कंगारू पारी ने 17 रन जोड़े और दो विकेट गंवा दिए. नाथन मैक्स्वीनी और स्टीव स्मिथ दोनों ही जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. स्टीव स्मिथ के आउट होने पर फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री के दौरान ब्रेट ली ने कहा स्टीव विश्वास ही नहीं कर पा रहे. यह आउट होने भयंकर तरीका है. किसी बल्लेबाज के लिए यह भयावह है.

स्टीव स्मिथ वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. उनके नाम 110 टेस्ट मैचों की 197 इनिंग्स में 9702 रन हैं. स्मिथ ने 56.40 के शानदार औसत के साथ 32 शतक और 41 अर्द्धशतक लगाए हैं. लेकिन स्मिथ जसप्रीत बुमराह के आगे पानी भरते नजर आते हैं. स्मिथ बुमराह के सामने पिछली 8 पारियों में केवल 14.50 के औसत से रन बना पाए हैं. इस दौरान उन्होंने 133 गेंदें खेली और केवल 58 रन बना पाए हैं और 4 बार आउट हुए हैं. यह किसी भी गेंदबाज के खिलाफ स्मिथ का सबसे कम औसत है, जिसमें उन्होंने कम से कम 100 गेंदों का सामना किया है.

भारत ने गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच की पहली पारी में सभी विकेट खोकर 180 रन बनाए. कप्तान रोहित एक बार फिर नाकाम रहे. पर्थ टेस्ट में 17 महीने बाद शतक लगाकर वापसी करने वाले विराट कोहली भी नहीं चल सके. यशस्वी जायसवाल तो मैच की पहली गेंद पर ही स्टार्क की हवा में घूमती शानदार गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए. नीतीश कुमार रेड्डी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. मिचेल स्टार्क ने पूरी भारतीय टीम को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने 14.1 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट लिए. ताजा समाचार तक ऑस्ट्रेलिया दिन रात के इस टेस्ट में चार विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं. मार्नस लाबुशेन 64 रन बनाकर नीतीश कुमार रेड्डी का शिकार बने.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular