IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. दूसरे दिन बुमराह ने दो विकेट लेकर भारत को जल्दी सफलता दिला दी. विकेट पर मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ टिक गए थे. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हो चुकी थी. इसी बीच मोहम्मद सिराज ने स्ट्राइकिंग एंड पर बैटिंग कर रहे मार्नस के विकेट की गिल्लियों को आपस में बदल दिया. लेकिन मार्नस भी रुके नहीं, उन्होंने भी तुरंत ही सिराज की सजाई गिल्लियों को वापस उलट दिया.
हालांकि शायद सिराज का टोटका काम कर गया. अगले ही ओवर में नीतीश राणा गेंदबाजी करने आए और मार्नस लाबुशेन उनकी गेंद पर विराट कोहली को स्लिप में कैच थमा बैठे. नीतीश के विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन पहले सेशन में ही तीन विकेट ले लिए हैं. नीतीश राणा की ओवरपिच गेंद को मार्नस ड्राइव करने गए और गेंद उनके बल्ले को चूमते हुए विराट के सुरक्षित हाथों में समा गई. मार्नस लाबुशेन 55 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए.
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के पहले दिन टॉस जीत कर ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन मौसम की मार से दिन में केवल 13.2 ओवर का खेल ही हो पाया था. दोनों ओपनर्स ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28 रन तक पहुंचाया था. लेकिन आज रविवार को दिन का खेल शुरू होते ही बुमराह ने पहले उस्मान ख्वाजा को ऋषभ के हाथों कैच कराया उसके बाद नाथन मैक्स्वीनी को स्लिप में विराट ने लपक लिया. ताजा समाचार तक ऑस्ट्रेलिया ने 37 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं.
तीसरे टेस्ट के लिए दोनोंं टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड