Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsIND vs AUS: “मैं रुक गया था यार...”, लगानी पड़ी डाइव, ‘फिट’...

IND vs AUS: “मैं रुक गया था यार…”, लगानी पड़ी डाइव, ‘फिट’ Rohit रनआउट होने से किसी तरह बचे

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारिश से प्रभावित तीसरे टेस्ट का चौथा दिन आज 17 दिसंबर को शुरू हुआ. भारत ने अपने कल के 51 रन पर 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया. दिन के पहली ही गेंद पर पैट कमिंस ने केएल राहुल को आउट करने का मौका बनाया, लेकिन स्टीव स्मिथ ने कैच ड्रॉप कर दिया. केएल राहुल अभी बचे ही थे कि दिन के चौथे ओवर में रोहित शर्मा रन आउट होने से बच गए. 

कल के नाबाद कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बैटिंग करने उतरे और मिचेल स्टार्क दिन का चौथा ओवर लेकर आए. इस ओवर की आखिरी गेंद केएल राहुल ने धीरे से पुश करके रन चुराना चाहा, लेकिन रोहित शर्मा हिचकिचाहट में आ गए और राहुल की कॉल पर ध्यान नहीं दिया. लेकिन इसके बाद रोहित ने पूरी जान लगाकर दौड़ लगाई और डाइव मारते हुए रन पूरा किया. इसके बाद रोहित ने राहुल से कहा, “मैं रुक गया था यार.” हालांकि रोहित इसके बाद भी ज्यादा नहीं चल सके और केवल 10 रन बनाकर आउट हो गए. 

लगातार असफल रहे रोहित

रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में लगातार अपनी बल्लेबाजी को लेकर संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने पिछले 6 टेस्ट की 12 पारियों में केवल 142 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में भी कप्तान रोहित तीन पारियों में 19 रन ही बना पाए हैं. उनके लगातार खराब प्रदर्शन और नेतृत्व के कारण ही भारत को 2012 के बाद पहली घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी. पिछले 22 महीनों में रोहित केवल एक शतक लगा पाए हैं. ऐसै में अब उनकी बल्लेबाजी को लेकर भी काफी सवाल उठने लगे हैं. 

तीसरे टेस्ट में संघर्ष कर रही टीम इंडिया, फॉलोऑन का खतरा

तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर संघर्ष करती नजर आ रही है. लंच तक 167 रन पर उसके 6 विकेट गिर चुके हैं. एक छोर पर टिके केएल राहुल भी 84 रन बनाकर आउट हो गए. फिलहाल रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में अभी 278 रन पीछे है, इसके साथी ही टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचने के लिए भी कम से कम 79 रन बनाने होंगे और उसके पास 4 विकेट शेष हैं.

IND vs AUS: गोली की स्पीड से कूदे स्मिथ और धर दबोची गेंद, केएल राहुल भी हुए हैरान, देखें Video  


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular