Friday, December 13, 2024
HomeSportsIND vs AUS: रोहित-कोहली दूसरी पारी में भी फेल, आधी टीम आउट,...

IND vs AUS: रोहित-कोहली दूसरी पारी में भी फेल, आधी टीम आउट, पारी से हार का खतरा

IND vs AUS: एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में भी लड़खड़ा गई. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दूसरी पारी में भी फेल हो गए. रोहित पहली पारी में भी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए थे और दूसरी पारी में भी 10 रन के नीचे आउट हो गए. गुलाबी गेंद टेस्ट से पहले रोहित ने खुद को बल्लेबाजी क्रम में नीचे लाने का फैसला किया था. हालांकि, नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने हुए रोहित पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. विराट कोहली का भी यही आलम था. कोहली और रोहित ने दोनों पारियों में क्रमश: 18 और 9 रन बनाए हैं. पहली पारी में भारतीय टीम 150 के स्कोर पर सिमट गई थी. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट गंवाकर 128 रन बना लिए हैं.

IND vs AUS: राहुल, गिल और जायसवाल का भी नहीं चला बल्ला

भारत ने खेल के दूसरे दिन, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट गंवा दिए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर जमे हुए हैं पंत 28 रन और रेड्डी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में यही जोड़ी भारत की आखिरी जोड़ी है. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन के साथ केवल गेंदबाज बचे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए और भारत पर 157 रनों की बढ़त बनाई. भारत अब भी उस बढ़त से आगे नहीं निकल पाया और 28 रन पीछे है.

India vs Australia: ताश के पत्ते की तरह भरभरा गई टीम इंडिया, विराट और गिल आउट

Travis Head ने डे-नाइट टेस्ट में जड़ा सबसे तेज शतक, तोड़ दिया अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs AUS: तेज गेंदबाजों का दबदबा

भारत की दूसरी पारी को तहस-नहस करने में कप्तान पैट कमिंस का महत्वपूर्ण रोल रहा. उन्होंने राहुल को 7 रन के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया. इसके बाद उन्होंने रोहित का विकेट भी चटकाया. स्कॉट बोलैंड ने जायसवाल और कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया. पहली पारी में 6 विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने दूसरी पारी में सेट हो चुके शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया.

IND vs AUS: ट्रैविस हेड ने खेली 140 रनों की बेजोड़ पारी

ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों की खुलकर धुनाई की. उन्होंने 141 गेंद पर 140 रनों की पारी खेली. हेड ने ही ऑस्ट्रेलिया को 300 के स्कोर के पार पहुंचाया. हेड ने अपनी पारी में 17 चौके और 4 बड़े छक्के लगाए. मार्नस लाबुशेन ने भी 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट चटकाए. नीतीश रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली. हर्षित राणा एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular