Monday, November 25, 2024
HomeSportsIND vs AUS: शिकार पर उतरे सिराज, लंच तक आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम...

IND vs AUS: शिकार पर उतरे सिराज, लंच तक आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम पवेलियन में

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं. कल के स्कोर 12 रन पर तीन विकेट से आगे बढ़ते हुए आज चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दो और विकेट गंवा दिए हैं. लंच तक ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट पर 104 रन बना सका है. भारत के लिए आज के दोनों विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए.

चौथे दिन का खेल शुरू होने पर ऑस्ट्रेलिया ने आज अपनी पारी में केवल 5 रन ही और जोड़े थे कि सिराज ने उस्मान ख्वाजा को चलता कर दिया. ख्वाजा सिराज की गेंद पर जोरदार शॉट मारना चाह रहे थे, लेकिन गेंद ने उनके बैट के ऊपरी हिस्से को छुआ और सीधे खड़े आसमान की सैर पर चल पड़ी. ऋषभ पंत ने लंबी दौड़ लगाकर गेंद को कैच कर लिया और उस्मान को पवेलियन लौटना पड़ा.

सिराज के आगे परेशान स्मिथ

ख्वाजा के आउट होने के बाद बैटिंग करने उतरे ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने कंगारू पारी को संभालने का प्रयास किया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. स्मिथ की अपेक्षा ट्रेविस हेड भारतीय गेंदबाजों के आगे ज्यादा सहज नजर आ रहे थे. स्मिथ को हर्षित राणा की एक गेंद पेट पर भी लग गई, जिसके कारण वे मैदान पर लेट गए. स्मिथ आउट होने से पहले सिराज की गेंदों पर परेशान दिखे. पहली गेंद पर उसकी गति और उछाल से आश्चर्यचकित हुए स्मिथ दूसरी गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. 

सिराज ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में के 3 विकेट ले चुके हैं. कप्तान बुमराह ने कल जिस गेंदबाजी की नींव रखी थी टीम इंडिया चौथे दिन उसी पर आगे बढ़ती दिख रही है. भारत को जीत के लिए 5 विकेट की जरूरत है. जबकि ऑस्ट्रेलिया को अब भी 406 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाना है. ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र बड़ी उम्मीद ट्रेविस हेड से होगी, वैसे भी हेड का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ शानदार रहा है. फिलहाल ट्रेविस अभी 71 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके साथ मिचेल मार्श 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं.   


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular