IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच मैदान पर गहमागहमी हो गई. दिन का खेल समाप्त होने के बाद ट्रेविस हेड ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उन्होंने सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी गेंद डाली, इस पर सिराज ने अच्छा बर्ताव नहीं किया. लेकिन आज 8 दिसंबर की सुबर सिराज ने ट्रेविस हेड को झूठा बताया. मामला आगे बढ़ता इससे पहले ही भारत की दूसरी पारी में सिराज बैटिंग करने आए तो ट्रेविस हेड फारवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करने आए और उन दोनों के बीच कुछ बातचीत चली. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान रोहित से भी इस बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह खेल का हिस्सा है, हम इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहते.
कैसे हुई मामले की शुरुआत
एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ट्रेविस हेड शतक लगा चुके थे और भारतीय गेंदबाजों के हर हथियार का बखूबी जवाब दे रहे थे. आखिरकार सिराज ने अपनी शानदार यॉर्कर पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया, जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों के बीच ऑनफील्ड भिडंत देखने को मिली थी. ट्रेविस हेड ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में बताया, “ मैंने आउट होने के बाद मजाक में कहा कि अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उसने मुझे बाहर जाने का इशारा किया, जिसके बाद मैंने भी अपना रिएक्शन दिया था. मैं इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहता. मुझे लगता है कि मैंने जिस तरह से खेला था उसके बाद मैं बेहतर प्रतिक्रिया का हकदार था, लेकिन मुझे जो रिएक्शन मिला उससे मैं हैरान था. ये बात ज्यादा आगे चली गई, इससे मैं निराश हूं.”
सिराज ने अपनी बात रखते हुए क्या कहा
मोहम्मद सिराज ने अब स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह से बातचीत करते हुए अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि ट्रेविस हेड झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने मेरी गेंदबाजी की तारीफ नहीं की थी. मैं विकेट का सेलीब्रेशन कर रहा था, तो उसने मुझे कुछ कहा, जिसके बाद मैंने उसे पवेलियन लौटने का इशारा किया था.सिराज ने कहा कि उन्हें गेंदबाजी करने में बहुत मजा आ रहा था. हमारे बीच बहुत अच्छा बैटल चल रहा था. वो बढ़िया बल्लेबाजी कर रहा था. जब कोई बल्लेबाज छक्का मारता है तो अलग ही एक्सीइटमेंट आ जाती है. उसको आउट करके मैंने सेलीब्रेट किया, फिर उसने मुझे गाली दी. टीवी पर भी दिख रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में, उसने गलत बात कही..उसने झूठ बोला. ट्रैविस हेड की हरकतें गलत थीं.
आक्रामक सिराज को दर्शकों ने किया बू…
आपको यह भी बता दें कि इस मैच में सिराज काफी आक्रामक नजर आए. मैच के पहले दिन जब मार्नस लाबुशेन व्यवधान उत्पन्न होने पर सिराज की गेंद खेलने से हट गए तो ‘डीएसपी’ काफी नाराज हो गए और गेंद को काफी तेजी से विकेट की ओर फेंका. यह खेल भावना के विपरीत माना जाता है. कल 7 दिसंबर को भी मैच शुरू होने कुछ ही देर बाद सिराज ने काफी तेज अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया था. सिराज की ट्रेविस हेड के साथ हुई बकझक पर अंपायर ने भी संज्ञान लिया और उन्हें हिदायत देते नजर आए. मार्नस के साथ हुई उस घटना के बाद सिराज को दर्शकों ने भी ट्रोल किया और पवेलियन लौटते समय उन्हें बू.. करते नजर आए.
मैच के आखिरी दिन नरमी पर उतरे दोनों खिलाड़ी
एडिलेड टेस्ट के आखिरी दिन यानी आज 8 दिसंबर को भारतीय टीम किसी तरह अपनी पारी की हार को टालने में कामयाब रही. 9वें विकेट के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी के आउट होने के बाद सिराज बैटिंग करने उतरे. उन्होंने अपनी 8 गेंद की पारी में 7 रन बनाए. उनकी पारी के दौरान ही ट्रेविस हेड फारवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करने आए तो संभवतः उन दोनों के बीच कल हुई घटना के बारे में बात हुई. हालांकि क्या बात हुई इस बारे में कह पाना मुश्किल है, लेकिन यह जरूर माना जा रहा है, कि शायद दोनों ने ही उस बात को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. मैच के बाद दोनों ही आपस में गले मिलते भी देखे गए.
कप्तान रोहित की प्रेस कांफ्रेंस
मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा से सिराज और ट्रेविस की मौखिक झड़प के बारे में पूछा गया. रोहित ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उन दोनों के बीच क्या बात हुई. लेकिन जब दो प्रतिस्पर्धी टीमें एक-दूसरे से खेल रही होती हैं – तो ऐसी चीजें होती ही हैं. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, यह खेल का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारत के खिलाफ बना डाला महास्कोर, दो खिलाड़ियों ने शतक तो दो ने ठोक दिया पचासा
The post IND vs AUS: सिराज-ट्रेविस घमासान में कब क्या-क्या हुआ? देखें घटना की एक-एक डिटेल appeared first on Prabhat Khabar.