Monday, December 16, 2024
HomeSportsIND vs AUS: आश्चर्यजनक! मिशेल ‘बाज’ मार्श ने झपट्टा मारकर दबोची गेंद,...

IND vs AUS: आश्चर्यजनक! मिशेल ‘बाज’ मार्श ने झपट्टा मारकर दबोची गेंद, क्रिकेट जगत हुआ हैरान, शुभमन गिल लौटे पवेलियन

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन अपनी पारी में 40 रन और जोड़े और 445 रन पर ऑलआउट हो गई. बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. मैच की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद शुभमन गिल बैटिंग करने उतरे, लेकिन वे भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हो गए. 

अपने पहले ओवर में विकेट लेने के बाद स्टार्क अपने आत्मविश्वास के सातवें आसमान पर थे. गाबा की तेज और उछाल लेती पिच पर नई गेंद से स्टार्क का मुकाबला करना आसान भी नहीं था और गिल इसी का शिकार हो गए. 4 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाने के बाद भारत के लिए शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला. लेकिन वे मात्र 1 रन ही बना पाए थे कि मिचेल स्टार्क ने उनको भी पवेलियन लौटा दिया. स्टार्क की बाहर जाती गेंद पर शुभमन ने बल्ला लगा दिया, गेंद प्वाइंट पर गई, लेकिन मिचेल मार्श ने उड़ते हुए गेंद को धर दबोचा. प्वाइंट पर खिलाड़ियों के कैच वैसे भी दर्शनीय होते हैं, देखें वीडियो

बारिश से प्रभावित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के शानदार शतकों की बदौलत 445 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट निकाले. लेकिन भारतीय बल्लेबाज एडिलेड टेस्ट की तरह यहां भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. 22 रन पर ही भारत ने अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बाद विराट कोहली भी मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बारिश ने फिर खलल डाल दिया है और मैच को रोक दिया गया है. ताजा समाचार तक ऋषभ पंत (4रन) और केएल राहुल (14 रन) क्रीज पर हैं. 

तीसरे टेस्ट के लिए दोनोंं टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

IND vs AUS: कमेंटेटर की जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी, सोशल मीडिया पर उबाल, विवाद के बाद मांगी माफी


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular