Friday, November 29, 2024
HomeSportsIND vs AUS: कैनबरा टेस्ट में टीम इंडिया का टेस्ट, फिर आ...

IND vs AUS: कैनबरा टेस्ट में टीम इंडिया का टेस्ट, फिर आ रही है गुलाबी गेंद, जानिए इसकी खूबियां

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच 295 रनों से जीत कर पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. इससे पहले मेजबान और मेहमान टीम दो दिनों का अभ्यास खेलेंगी. यह टेस्ट मनुका ओवल, कैनबरा में कल 30 नवंबर से खेला जाएगा.. पहले मैच में रोहित अपने बेटे का जन्म होने के कारण शामिल नहीं हो पाए थे. लेकिन अब भारतीय टीम में कप्तान रोहित की वापसी हो गई है.

कैनबरा में दिन रात का यह टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. गुलाबी गेंद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया में केवल 1 टेस्ट मैच खेला है. 2020 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने इसी गेंद से टेस्ट मैच खेला था. कप्तान विराट की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस मैच में 36 रन पर ऑलआउट होकर अपना सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया था. एडिलेड में खेले गए उस मैच में भारत ने पहली पारी में कप्तान कोहली के 74 रनों की बदौलत 244 रन बनाए थे, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने कप्तान टिम पेन की पारी की बदौलत 73 रन बनाए थे. लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के आगे ऐसी धराशायी हुई कि 36 रन पर ही सारे बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. भारत वह मैच 8 विकेट से हार गया था. 

Red ball and pink ball.

पिंक बॉल और रेड बॉल में क्या अंतर है?

कारण गुलाबी गेंद लाल गेंद
कब खेली जाता है विशेष रूप से डे-नाइट मैच के लिए विशेषतः दिन में खेलने के लिए
सिलाई काले धागे से सफेद धागे से
पॉलिश (लेकर/लाह से) ज्यादा उपयोग किया जाता है अपेक्षाकृत कम
कितना चलती है 45-50 ओवर 35-40 ओवर
वजन 156-161 ग्राम 155-162 ग्राम
गेंदबाजों को सहायता तेज गेंदबाजों को (सीम और स्विंग ज्यादा) शुरुआत में तेज गेंदबाजों बाद में स्पिनर्स को मदद
स्किड स्किड कर गेंद तेजी से अंदर आती है तुलनात्मक रूप से कम तेजी से आती है

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों का पिंक बॉल से खेलने का अनुभव अलग-अलग है. भारत ने जहां इस गेंद से 4 मैच खेले हैं तो ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच खेले हैं. भारत ने इन चार मैचों में से 3 में जीत हासिल की है. एकमात्र हार भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही मिली है. भारत ने इस गेंद पर अपना सर्वोच्च स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में बनाया है. कोलकाता में हुए उस मैच में भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए थे. गुलाबी गेंद पर सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं. विराट ने चार मैचों में 277 रन बनाए हैं तो रोहित शर्मा ने 3 मैचों में 173 रन बनाए हैं. भारत की गेंदबाजी में सबसे सफल रविचंद्रन अश्विन रहे हैं, उन्होंने 4 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं.

रोहित शर्मा थे नर्वस! ऑस्ट्रेलियाई संसद में भाषण देते समय अ..आ.. की भरमार, जनता लेने लगी मौज

लगाई शेर जैसी छलांग और धर दबोची गेंद, न्यूजीलैंड के फिलिप्स का उड़ता हुआ कैच, देखें वीडियो

कैनबरा के अभ्यास टेस्ट के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, यश दयाल

ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश टीम: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, महली बियर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडन ओ’कॉनर, ओली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हैनो जैकब्स, सैम कोन्स्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रयान

6,6,4,6 हार्दिक ने एक ओवर में ही ठोंके 28 रन, देखें आतिशी बल्लेबाजी का शानदार वीडियो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular