IND vs AUS: सोमवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहर खास है. भारत जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ अपनी उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगी. स्थानीय मौसम विभाग ने मैच के दौरान हल्की बारिश की उम्मीद जताई है. ऐसे में बारिश के कारण अगर यह मुकाबला रद्द हो जाता है तो भारत को फायदा होगा. मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे. भारत इस समय चार अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के दो-दो अंक हैं. भारत को अगर एक अंक भी मिलता है तो वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा.
IND vs AUS: मैच रद्द हुआ तो भारत को होगा फायदा
आज का मुकाबला रद्द हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने का खतरा होगा. ऑस्ट्रेलिया को भी एक अंक मिलेंगे और उसके 3 अंक हो जाएंगे. ऐसे में अगर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया तो वह भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. वैसे, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगी. ऑस्ट्रेलिया की जीत की स्थिति में सेमीफाइनल का गणित पूरी तरह गड़बड़ा जाएगा. ऐसे में दोनों ही टीमों को अफगानिस्ता और बांग्लादेश के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. अफगानिस्तान के दो अंक हैं और वह नेट रन रेट में इस समय ऑस्ट्रेलिया से पीछे है.
T20 World Cup: आंद्रे रसेल ने तोड़ा ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बने
T20 World Cup 2024: इस बार हुई हैट्रिक की बारिश, किस-किस ने बनाया रिकॉर्ड
IND vs AUS: हार हाल में जीतना चाहेगा भारत
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बदला चुकता करना चाहेगी. पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार की वजह से टीम का मनोबल गिरा होगा. जबकि, भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है. भारत चाहेगा कि वह ऑस्ट्रेलिया को बाहर कर दे, क्योंकि नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया काफी खतरनाक टीम बन जाती है. ऑस्ट्रेलिया को बाहर करने के लिए भारत को उसको हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान, बांग्लादेश को हरा दे.
IND vs AUS: वेदर अपडेट
एक्यूवेदर के अनुसार, सेंट लूसिया में लगभग पूरे दिन भारी बारिश होने की संभावना है. स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच शुरू होने से पहले भारी बारिश की उम्मीद है. पूर्वानुमान के अनुसार मैच के दौरान बारिश की संभावना में 15 फीसदी की कमी आएगी. हालांकि, हल्की बारिश और गरज के साथ लगातार खतरा बना रहेगा. अगर दोनों टीमें 5 ओवर से ज्यादा का मैच खेल लेती है तो मैच का फैसला डकवर्थ लुइस पद्धति से होगा. एक दूसरी पारी में पांच ओवर खेल नहीं हो पाता है तो मैच को रद्द कर दिया जाएगा और दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए जाएंगे.
IND vs AUS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.