Friday, November 22, 2024
HomeSportsPage not found - Prabhat Khabar

Page not found – Prabhat Khabar

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर मात्र 150 रन बनाए. जोश हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाजों को टिकने का जरा भी मौका नहीं दिया. लेकिन दूसरी पारी में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भी ईंट का जवाब पत्थर से दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हेजलवुड की गेंद पर छक्का जड़ा उसके बाद गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियाई पारी को तहस नहस कर दिया. 

भारत के 150 रन के ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 67 रन बना लिए हैं. लेकिन इन रनों को बनाने के लिए उसने अपने 7 विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान जसप्रीत बुमराह की लहराती गेंदों का कंगारू बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. कप्तान जसप्रीत ने अपने दूसरे ओवर में ही भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने नाथन मैकस्वीनी को एलबीडब्लू आउट कर दिया. भारत को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा और बुमराह ने दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा को भी विराट कोहली के हाथों कैच कराया. सोने पर सुहागा तब हुआ जब कप्तान ने ख्वाजा के बाद उतरे स्टीव स्मिथ को भी अगली ही गेंद पर गोल्डन डक (शून्य पर आउट) कर दिया. 19 रन पर ही तीन विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में आ गई. 

कप्तान की राह चले सिराज

भारतीय कप्तान का कहर काफी नहीं था. बुमराह की राह चले सिराज ने भी सुर में सुर मिलाया और दनादन अपनी गेंदों में तेजी की गरज दिखाई. सिराज ने भी दो विकेट निकाले. मार्नस लाबुशेन ने 52 गेंद में मात्र 2 रन बनाए लेकिन सिराज के आगे उनकी चालाकी एक न चली. उनकी गेंद पर मार्नस सीधे विकेटों के सामने पकड़े गए और पगबाधा आउट हो गए. मिचेल मार्श भी सिराज की गेंद पर केएल राहुल को कैच थमा कर चलते बने. भारत के खिलाफ हमेशा बड़ी पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को नवोदित पदार्पण सितारा हर्षित राण ने बोल्ड कर दिया. 

पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के 150 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 67 रन बना चुका है और उसके 7 विकेट पवेलियन में लौट चुके हैं. भारत के लिए आज दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया. हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को आज उनकी टेस्ट कैप पहनाई गई. नीतीश ने अपने चुनाव को सिद्ध करते हुए भारतीय पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए. नीतीश ने 41 रनों का योगदान दिया. 

The post IND vs AUS, 1st Test, Day 1: जियो कैप्टन जियो…, ऑस्ट्रेलिया को घर में  ढेर कर भारत ने की वापसी appeared first on Prabhat Khabar.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular