Saturday, November 23, 2024
HomeSportsInd A vs Aus A: ध्रुव जुरेल फिर बने तारणहार, ऑस्ट्रेलियाई पारी...

Ind A vs Aus A: ध्रुव जुरेल फिर बने तारणहार, ऑस्ट्रेलियाई पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने झटके दो विकेट

Ind A vs Aus A: मेलबर्न के एमसीजी स्टेडियम में भारत ए टीम का शीर्ष क्रम लगातार दूसरी पारी में भी लड़खड़ा गया. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ समेत केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन दूसरी पारी में भी नहीं चल सके. महज 56 रन पर ही भारत के 5 बल्लेबाज पवेलियन में लौट गए थे. लेकिन पहली पारी के हीरो ध्रुव जुरेल ने दूसरी पारी में भी अपना जलवा बरकरार रखा. ध्रुव ने नितीश कुमार रेड्डी के साथ 96 रनों की साझेदारी की. जुरेल ने 122 गेंदों का सामना किया और क्रीज पर भरपूर समय बिताया. 68 रन का अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए. लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ध्रुव कोरी रोचिसियोली की गेंद पर सैम कोंटास को कैच थमा बैठे.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत से 62 रनों की लीड ली थी. ध्रुव जुरेल के आउट होने के बाद नितीश कुमार रेड्डी भी जल्द ही आउट हो गए. नितीश ने 38 रन बनाए. निचले क्रम में ऑलराउंडर तनुष कोटियान और प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय पारी को संभाला और आठवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. तनुष ने बल्लेबाजी में अच्छे हाथ दिखाए और 84 गेंद में 44 रन बनाए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 29 रनों का योगदान दिया. भारत की पूरी पारी 77. 5 ओवर में 229 रन पर ऑलआउट हुई और भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए को जीत के लिए 168 रन का लक्ष्य दिया है. आस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज स्पिनर कोरी रोचिसियोली रहे. उन्होंने 75 रन देकर 4 विकेट लिए. ब्यु वेबस्टर ने 3 विकेट और नाथन मेकएंड्रयू ने 2 विकेट लिए. 

Prasiddh Krishna का जलवा: 168 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले ओवर में दो झटके दिए. कंगारू पारी की तीसरी ही गेंद पर ओपनर मार्कस हैरिस कृष्णा की स्किड करती हुई गेंद पर चकमा खा गए और विकेट कीपर को कैच थमा बैठे. प्रसिद्ध की अगली ही गेंद पर कैमरून बेनक्रॉफ्ट विकेटों के सामने पाए गए और अंंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट करार दिया. हैट्रिक की बग्घी पर सवार प्रसिद्ध कृष्णा को सैम कोंस्टास ने रोक दिया. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना चुका है और उसे जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं. 


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular