खरगोन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जैसे नौ ग्रह हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं, ठीक उसी प्रकार नौ रत्नों का भी जीवन से गहरा संबंध है. प्रत्येक रत्न एक ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है और ग्रह की ऊर्जा को बढ़ाता है. पन्ना रत्न भी उन्हीं में से एक है. पन्ना बुध ग्रह का रत्न है. बुध ग्रह वाणी, व्यापार, बुद्धि का कारक ग्रह माना जाता है, इसलिए बुद्धि, वाणी और व्यापार से जुड़े कार्यों में पन्ना रत्न धारण करना काफी लाभदायक माना जाता है.
अब सवाल उठता है कि पन्ना रत्न किसे पहनना चाहिए? रत्न धारण करने की सही विधि क्या है और इसके पहनने से क्या लाभ मिलेंगे? तो चलिए इस सभी सवालों के जवाब जानते हैं 10 साल का अनुभव रखने वाले मध्य प्रदेश के खरगोन निवासी ज्योतिषी एवं जौहरी विशाल सोनी से. लेकिन, इससे पहले पन्ना रत्न से जुड़ी कुछ जरूरी बातें आप जान लीजिए. इसके अलावा इस रत्न से जुड़े नुकसान भी जानना जरूरी हैं.
इतने प्रकार का पन्ना
दरअसल, पन्ना एक पत्थर है, जो खदानों से निकलता है. यह रत्न गहरे हरे रंग का होता है. लेकिन, 5 मुख्य रंगों जैसे- तोते के पंख सामान, पानी जैसा, मयूर पंख एवं हल्के संदूप पुष्प के समान तथा सरेस के पुष्प के रंग के समान भी होता है. एक जरूरी बात, पन्ना रत्न बिना कुंडली दिखाए धारण नहीं करना चाहिए, अन्यथा यें आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है.
कौन पहन सकता है पन्ना
ज्योतिषी विशाल सोनी ने Local 18 को बताया बुध ग्रह कुंडली में 3, 6, 8 या 12वें भाव में हो तो पन्ना नहीं पहनना चाहिए. साथ ही बुध की राशि कन्या और मिथुन होती है. ऐसे में बुध के लग्न वाले भी पन्ना पहन सकते हैं. लेकिन, यह भी देखना पड़ेगा कि लग्न में कौन सा ग्रह विराजमान है. ऐसे में पन्ना पहनने के पहले अपनी कुंडली किसी विद्वान ज्योतिषी को जरूर दिखाएं, इसके बाद ही रत्न धारण करें.
इस दिन पहनना होगा शुभ
ज्योतिषी के अनुसार, पन्ना धारण करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है. बुद्धि तेज होने लगती है. नौकरी और व्यापार में उन्नति मिलती है. वाणी प्रभावशाली हो जाती है. अधूरी तमन्नाएं पूरी होने लगती हैं. इस रत्न को धारण करने से कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है. यह रत्न बल में वृद्धि, नोकरी-व्यवसाय में वृद्धि, वाणी से जुड़े करियर में आ रही अड़चनों को दूर करके सफलता दिलाता है. पन्ना रत्न को कनिष्ठा उंगली में बुधवार के दिन चौघड़िया देखकर शुभ समय में धारण करना चाहिए.
Tags: Astrology, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 07:05 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.