Saturday, November 16, 2024
HomeWorldIsrael Hezbollah War: हिजबुल्लाह के 140 रॉकेट के जवाब में इजराइली सेना...

Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह के 140 रॉकेट के जवाब में इजराइली सेना ने बेरूत में किया हमला

Israel Hezbollah War: इजराइल और हिजबुल्ला के बीच जंग जारी है. दोनों ओर से रॉकेट और मिसाइल से हमला हो रहा है. शुक्रवार को हिजबुल्ला की ओर से इजराइल पर 140 रॉकेट से हमला किया गया. लेबनान की ओर से तीन दौर में रॉकेट से हमला किया गया. अधिकतर हमले सीमाई इलाकों में किया गया. हमले के बाद हिज्बुल्ला ने बताया कि उसने सीमा पर कई स्थानों को कत्युशा रॉकेटों से निशाना बनाया है. हमले का मुख्य निशाना हवाई रक्षा अड्डे और एक इजराइली बख्तरबंद ब्रिगेड का मुख्यालय था. हिजबुल्लाह ने कहा कि इन ठिकानों पर उसका पहला हमला था. हिज्बुल्ला ने यह भी कहा कि रॉकेट दक्षिणी लेबनान के गांवों और घरों पर इजराइली हमलों का बदला लेने के लिए दागे गए.

इजराइल ने किया पलटवार, मिसाइलों की बारिश
इजराइल के इलाकों पर हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले का इजराइल ने भी जवाब दिया है. इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जोरदार एयर स्ट्राइक की है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल की सेना ने हिजबुल्लाह के विभिन्न ठिकानों पर हवाई हमला किया है. दावा किया जा रहा है कि इजराइल के हमले में हिजबुल्ला में 1000 रॉकेट लॉन्चर बैरल तबाह हो गये हैं. इसके अलावा हिजबुल्लाह को और भी नुकसान पहुंचा है. इजराइल ने यह हमला हिज्बुल्ला की तरफ से दागे गये 140 रॉकेट के जवाब में किया है. वहीं इस हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच पूर्ण युद्ध का खतरा बढ़ गया है.

हमले जारी रख सकता है इजराइल
इजराइल के हमले के बाद लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान आया है. मंत्रालय ने कहा है कि बेरूत के उपनगरीय इलाकों में इजराइली हमले में कम से कम तीन लोग मारे गए. वहीं 17 लोग घायल हुए हैं. इजराइल ने अपने हमले में उग्रवादी संगठन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इब्राहिम अकील को निशाना बनाया है. लेबनानी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अकील बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर हुए इजराइली हमले में मारा गया या नहीं. इस हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए थे और 59 अन्य घायल हो गए थे. बता दें, अकील हिजबुल्ला की विशिष्ट रदवान फोर्स और समूह की सर्वोच्च सैन्य संस्था जिहाद काउंसिल के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुका है.

हिजबुल्लाह के हमले से इजराइल में कितनी तबाही
इजराइली सेना ने कहा है कि हिजबुल्ला ने गोलान पहाड़ियों, साफेद और ऊपरी गैलिली के क्षेत्रों में 120 मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से कुछ को हवा में ही नष्ट कर दिया गया. इजराइली सेना ने बताया कि मेरोन और नेटुआ क्षेत्रों में 20 मिसाइलें दागी गईं और इनमें से अधिकांश खुले क्षेत्रों में गिरीं. सेना ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: हरियाणा में केजरीवाल का मेगा रोड शो, बीजेपी पर निकाली जमकर भड़ास, इतने सीट जीतने का किया दावा

बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात, मौत का तांडव जारी, इन 6 जिलों में NDRF की तैनात, देखें वीडियो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular