हरिद्वार. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लड़का-लड़की की शादी के दौरान उनकी कुंडली का मिलान किया जाता है. जब दोनों की कुंडली का मिलान होता है तो उसमें ज्यादा से ज्यादा गुण मिलान, कुंडली मिलान, नाड़ी दोष आदि सभी को देखा जाता है. जिन जोड़ों के 36 में से 36 या 30 गुण तक मिलते हैं उनका विवाह और अटूट और 7 जन्मों का संबंध बताया जाता है. हालांकि लोग 18 गुण से अधिक मिलने पर भी शादी करते है. कुंडली मिलान में गुण मिलान और नाड़ी दोष, ग्रहों का संतुलित होना आदि सभी देखे जाते हैं.
लेकिन बदलते समय के साथ प्रेम विवाह करने का प्रचलन से ना तो गुण मिलान होते हैं और ना ही कुंडली का मिलान किया जाता है. केवल प्रेम के आधार पर ही दोनों का रिश्ता जुड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कुंडली में नाड़ी दोष और मांगलिक दोष का समाधान नहीं किया जाए तो दोनों के जीवन में दुख और परेशानियां आती रहती हैं. ज्योतिषी बताते हैं की कुंडली में नाड़ी दोष और मांगलिक दोष का मिलान जरूर होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो अक्सर यही देखने को मिलता है कि कुछ समय बाद दोनों को ही कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़ते हैं. ज्योतिषी के अनुसार ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनके गुण और कुंडलिया नहीं मिलाई जाती है.
इन दो दोषों का निदान जरूरी
हरिद्वार के विद्वान पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि जब लड़का और लड़की की शादी होती है तो उसमें सबसे पहले कुंडली और गुण का मिलान किया जाना जरूरी होता है. यदि 36 में से 36 गुण मिलते हैं दो उनका विवाह अटूट और सात जन्मों का होता है, लेकिन यदि कुंडली में केवल 36 में से 18 से कम गुण ही मिलते हैं तो विवाह नहीं टिकता है. कुंडली में सबसे महत्वपूर्ण नाड़ी दोष और मांगलिक दोष का उपाय करना होता है. अगर नाड़ी दोष और मांगलिक दोष का उपाय किया जाता है तो शादियां नहीं अटूट हो जाती है.
Note:- कुंडली में नाड़ी दोष और मांगलिक दोष की ओर अधिक जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411, 9997509443 पर जानकारी कर सकते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Haridwar news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 14:53 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.