Tuesday, December 17, 2024
HomeHealthIndore : इंदौर में मिले एक महीने में चिकनगुनिया के 18 मरीज...

Indore : इंदौर में मिले एक महीने में चिकनगुनिया के 18 मरीज – Prabhat Khabar

Indore : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में डेंगू और मच्छर जनित बीमारियों के प्रकोप के चलते चिकनगुनिया बहुत तेजी से फैल रहा है. चिकनगुनिया से पीड़ित मरीज के आंकड़ों में वृद्धि के चलते स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. पिछले 5 साल में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या काफी कम हो गई थी लेकिन इस बार केवल एक महीने में ही चिकनगुनिया के मरीजों का आंकड़ा पिछले 12 महीनों के आंकड़ों को मात दे चुका है.

Indore : सितंबर में मिले 18 मरीज

जिला मलेरिया विभाग के दिए आंकड़ों के अनुसार इस बार इंदौर में 9 महीने में चिकनगुनिया बुखार के 20 मरीज मिले हैं जबकि साल 2023 में चिकनगुनिया के कुल 13 ही मरीज मिले थे. जबकि मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल के कहे अनुसार इस साल से सितंबर माह में ही चिकनगुनिया के 18 मरीज सामने आए हैं और जनवरी से अगस्त तक में चिकनगुनिया के केवल दो मरीज ही रिकॉर्ड किए गए हैं.

Indore : लक्षण दिखने पर कराएं इलाज

चिकनगुनिया वायरस का संक्रमण होने के एक हफ्ते के बाद ही इसके लक्षण दिखने लगते हैं इसके कुछ प्रमुख लक्षण है सर और आंखों के पीछे दर्द होना, पेट और मांसपेशियों से जोड़ों में लगातार दर्द, सर्दी लगना, बुखार, शरीर में थकान महसूस होना और कमजोरी, और त्वचा पर दाने एवं चकत्ते पड़ना.

डॉक्टर के अनुसार ऐसी कोई भी लक्षण दिखने पर घबराएं नहीं और तुरंत चिकित्सक की सहायता लें. अक्सर लोग इसे नॉर्मल बुखार या दर्द समझकर मेडिकल स्टोर से कोई भी दवा लेकर खा लेते हैं. लेकिन यह किन्हीं स्थितियों में नुकसान दे भी हो सकता है और इस तरह की लापरवाही करने से बीमारी बढ़ने का खतरा होता है इसीलिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर इलाज करवा इस तरह से इस संक्रमण पर विजय पाई जा सकती है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular