Tuesday, December 17, 2024
HomeWorldPakistan News:  पाक सरकार इमरान खान की पार्टी को प्रतिबंधित करेगी

Pakistan News:  पाक सरकार इमरान खान की पार्टी को प्रतिबंधित करेगी

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस बार उनकी पार्टी के वजूद पर ही खतरा मंडराने लगा है. पाकिस्तान की शाहबाज सरकार इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पर बैन लगाने पर विचार कर रही है. जेल में बंद इमरान खान की पीटीआई पर पाकिस्तान सरकार ने राज्य विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है. द न्यूज इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि संघीय सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ  पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.

जेल में बंद है पूर्व पीएम इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्प प्रधानमंत्री इमरान खान फिलहाल रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं. उनपर कई आरोप हैं. अब पाकिस्तान सरकार उनकी पार्टी पीटीआई पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा रही है. इसी कड़ी में मंत्री तरार ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार के पास स्पष्ट सबूत हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार इमरान की पार्टी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगी.

क्यों लग रहा है देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लग रहा है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि है सरकार ने फैसला कर लिया है. अब इस मामले को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मांग को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा जाएगा. ताकी  पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पर प्रतिबंध की दिशा में काम आगे बढ़े.

पीटीआई का सियासी सफर
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की स्थापना पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान ने 1996 में किया था. 2018 में पार्टी सत्ता में आई थी इसके बाद इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने. लेकिन सत्ता संभालने के बाद से ही इमरान खान विवादों में आ गये. साल 2022 में इमरान खान की पार्टी विश्वास प्रस्ताव में हार गई और इमरान को सत्ता गंवाना पड़ा.फिलहाल इमरान खान जेल में बंद हैं. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Assam Flood: बाढ़ से असम में भयंकर तबाही, अब तक 107 लोगों की मौत, 8.4 लाख से ज्यादा प्रभावित


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular