Monday, October 21, 2024
HomeWorldIsrael- Hamas war: इजरायली सेना ने जॉर्डन घाटी में हुए हमले के...

Israel- Hamas war: इजरायली सेना ने जॉर्डन घाटी में हुए हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को मार गिराया

Israel- Hamas war: इजरायली सुरक्षा बल में जॉर्डन घाटी में हुए हमले का बदला ले लिया है. 11 अगस्त 2024 को हमास के आतंकवादियों ने इजरायल के जॉर्डन घाटी पर हमला किया था. इस हमले में इजरायली सेना का एक प्रमुख और वीर सिपाही योनातन ड्यूस की हत्या कर दी गई थी. शनिवार की रात इजरायली सेना ने इस हमले में शामिल हमास के दो प्रमुख आतंकवादियों को मार गिराया है.

यह भी पढ़ें Kolkata Doctor Murder Case: जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी का होगा साइकोलॉजिकल टेस्ट, कोलकाता पहुंची CFSL की टीम

योनातन ड्यूश की हत्या में शामिल आतंकवादी

इजरायली सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि इजरायली सेना ने शनिवार की रात जेनिन में वाहन से यात्रा कर रहे आतंकवादियों पर हमला किया जिसमें चार लोग मारे गए. पहला आतंकवादी अहमद अबु आरा पश्चिमी तट के अकाबा शहर से था और वह आतंकवादी हम लोग में विस्फोटक उपकरणों के निर्माण में शामिल था. वहीं दूसरा आतंकवादी राफेट दवासी पश्चिमी तट के सिलाट अल हरिथिया गांव का रहने वाला था, जो जेनीन के इलाके में हमास का सैन्य अधिकारी था.

कौन हैं योनातन ड्यूस

23 वर्षीय योनातन ड्यूस इजरायली सुरक्षा बल की कुलीन मैगलन यूनिट में सेना थे और उन्होंने गाजा के युद्ध में सक्रिय भूमिका निभाई थी. बता दें कि अगले ही हफ्ते योनातन ड्यूस की शादी होने वाली थी और वह अपने मंगेतर से मिलने गृहनगर ओफ्रा के रास्ते से जा रहा था तभी उसे पर हमला हुआ और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. ड्यूस के परिवार में उनके माता-पिता, चार भाई और एक बहन हैं.

यह भी देखें


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular