Saturday, December 21, 2024
HomeBusinessICICI Prudential Bluechip Fund: ये ब्लूचिप फंड है या कुबेर का खजाना?...

ICICI Prudential Bluechip Fund: ये ब्लूचिप फंड है या कुबेर का खजाना? सिर्फ 12,000 से बन गए एक करोड़ रुपये

ICICI Prudential Bluechip Fund: क्या आप यकीन कर सकते हैं कि एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए किसी ब्लूचिप फंड में सिर्फ 12,000 रुपये का निवेश करने पर आपको 1 करोड़ रुपये मिल जाएगा? इस सवाल पर आप सीधे यही कहेंगे कि आप भी अच्छा मजाक कर लेते हैं. लेकिन जनाब, यह मजाक नहीं है. यह हकीकत है. देश में प्राइवेट सेक्टर की असेट मैनेमेंट कंपनी (एएमसी) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल है. इसने ब्लूचिप फंड में सिर्फ 12,000 रुपये के निवेश पर रिटर्न के रूप में 1 करोड़ से अधिक की धनराशि दी है. आइए, जानते हैं कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड (जी) ने 12,000 रुपये के निवेश पर 1 करोड़ से अधिक का रिटर्न कैसे दिया.

कितना रिटर्न देता आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड

आईसीआईसीआई डाइरेक्ट डॉट कॉम के अनुसार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड (जी) की शुरुआत 1 मई 2008 को हुई थी. उस समय निफ्टी में इसके इक्विटी की वैल्यू 10.022 रुपये थी, जो 14 नवंबर 2024 को इसके इक्विटी की वैल्यू बढ़कर 103.26 रुपये हो गई. यह ब्लूचिप फंड निवेशकों के एक साल के निवेश पर करीब 12.45%, दो साल के निवेश पर 22.61%, तीन साल के निवेश पर 21.05%, चार साल के निवेश पर 19.98% और पांच साल के निवेश पर 21.37% रिटर्न देता है.

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड से 16 साल में 1 करोड़

2008 से लेकर अब तक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड (जी) ने अपने निवेशकों को करीब 15.92% तक रिटर्न दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि अगर किसी ने साल 2008 में इस ब्लूचिप फंड ने हर महीने 12,000 रुपये निवेश किए होंगे, तो उनकी कुल निवेश राशि 23.64 लाख रुपये इस 16 साल में 1.05 करोड़ रुपये हो गया होगा.

इसे भी पढ़ें: बनारस में बिहार-झारखंड के नीति निर्माताओं का क्षेत्रीय सम्मेलन, कार्बन उत्सर्जन घटाने पर होगा मंथन

लगातार 5 साल तक 12,000 के निवेश पर कितना मिलेगा पैसा

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अब अगर आप इस समय आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड (जी) में हर महीने 12,000 रुपये जमा करेंगे, तो आपको अधिक से अधिक 5 साल तक जमा करना होगा. इस पांच साल के निवेश पर कंपनी की ओर से आपको सालाना 21.37% रिटर्न दिया जाएगा. वहीं, इस दौरान आपके निवेश की कुल राशि करीब 7.20 लाख रुपये होगी. इस निवेश राशि पर सालाना 21.37% ब्याज के हिसाब से 5 साल में आपकों करीब 12,25,631.66 लाख रुपये मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें: एसआईपी में 5000 रुपये 15 साल तक जमा करने पर 25 लाख की कमाई, तो पीपीएफ से कितनी? जानें कैलकुलेशन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular