Tuesday, December 17, 2024
HomeSportsICC Womens T20 World Cup, IND vs PAK: पाकिस्तान की टॉस जीतकर...

ICC Womens T20 World Cup, IND vs PAK: पाकिस्तान की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग XI

ICC Women’s T20 World Cup, IND vs PAK: आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2024 में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हो रहा है. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई में भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर अपनी गाड़ी जीत की पटरी पर लाने की कोशिश करेगी. भारत को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि अपना पहला मुकाबला जीतने के बाद पाकिस्तान के हौसले बुलंद हैं. भारत को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए आज हर हाल में पाकिस्तान को हराना होगा और सभी क्षेत्र में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करना होगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय महिला टीम (प्लेइंग इलेवन) : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, एस सजाना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.
पाकिस्तान महिला टीम (प्लेइंग इलेवन) : मुनीबा अली (विकेट कीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमाइमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सईदा अरूब शाह, सादिया इकबाल.

IPL Auction 2025: इस नियम में बदलाव को लेकर फ्रेंचाइजियों ने दर्ज कराई शिकायत, रिपोर्ट में दावा

IND vs BAN 1st T20I, Playing XI: इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत, 3 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

IND vs PAK: हरमनप्रीत कौर ने कही यह बात

टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और उन्हें छोटे स्कोर पर रोकना होगा. हमने एक बदलाव किया है. पूजा चोट के कारण बाहर हैं. हमें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना होगा, यह हमेशा ऐसा ही होता है कि आप कैसे वापसी करते हैं और हमने इसके बारे में बात की है. हम वहां जाकर कुछ सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे.

IND vs PAK: फातिमा सना के पास खास मौका

टॉस जीतने के बाद पाकिस्तानी महिला टीम की कप्तान फातिमा सना ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, बोर्ड पर बड़ा कुल स्कोर बनाएंगे. डायना बेग का बाहर होना, यही एकमात्र बदलाव है. यह एक बड़ा झटका है, लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनकी अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. हम यहां अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे. मैं भारत के खिलाफ पाकिस्तान की अगुआई करने के लिए उत्साहित हूं. फातिमा किसी इंटरनेशनल मुकाबले में पहली बार भारत के खिलाफ कप्तानी कर रही हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular