Monday, October 21, 2024
HomeSportsICC Womens T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने पहली बार जीता खिताब,...

ICC Womens T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने पहली बार जीता खिताब, दक्षिण अफ्रीका को 32 रनों से हराया

ICC Womens T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 32 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया है. न्यूजीलैंड का यह पहला आईसीसी खिताब है. अमेलिया केर (Amelia Kerr) को उनकी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया. केर ने फाइनल मुकाबले में 38 गेंद पर 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड ने उसे 159 रनों का लक्ष्य दिया.

ICC Womens T20 World Cup 2024: 126 पर सिमट गई दक्षिण अफ्रीका

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना पाई. इसी साल दक्षिण अफ्रीका की पुरुषों की टीम को हराकर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेन्स टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इस देश के लिए एक साल में यह लगातार दूसरा मौका है, जब टीमें फाइनल में जगह बनाकर भी खिताब से चूक गई हैं. दक्षिण अफ्रीका ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

New zealand’s captain sophie devine kisses the trophy after winning the icc women’s t20 world cup 2024 final match against south africa

Womens T20 World Cup: भारत की उम्मीदों पर फिरा पानी, हरमनप्रीत का पचासा भी नहीं दिला पाया जीत

Women’s Asia Cup Final 2024: टूटा भारत का दिल, श्रीलंका बना एशिया कप चैंपियन

ICC Womens T20 World Cup 2024: ब्रुक हॉलीडे ने भी खेली 38 रनों की पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही. टीम को पावर प्ले के दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा, जब जॉर्जिया प्लिमर 9 रन बनाकर आउट हो गई. लेकिन दूसरे छोर पर सूजी बेट्स जमीं रहीं और 31 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली. उनका भरपूर साथ अमेलिया केर ने दिया. केर ने उनके साथ दूसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की. इसके बाद बेट्स भी आउट हो गईं. केर के अलावा ब्रुक हॉलीडे ने 38 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 28 गेंद की अपनी पारी में 3 चौके जड़े. फिर मैडी ग्रीन ने 6 गेंद पर नाबाद 12 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए.

20101 Ap10 20 2024 000462A
New zealand’s players pose with the trophy after winning the icc women’s t20 world cup 2024 final match against south africa

ICC Womens T20 World Cup 2024: पहली बार चैंपियन बना न्यूजीलैंड

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद शानदार रही. कप्तान लाउरा और तजमीन ब्रिट्स ने पावर प्ले में कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया और टीम के लिए 47 रन जोड़े. दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका सातवें ओवर में ब्रिट्स के रूप में लगा, जो 18 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद कप्तान लाउरा भी 23 गेंद पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने किसी भी बल्लेबाज को बड़ी साझेदारी नहीं करने दी. दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा केवल ट्राओन और एनेरी ही दहाईं के आंकड़े को छू पाईं. अमेलिया केर और रोजमेरी मेर ने तीन-तीन विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड के लिए यह एक बड़ी जीत है.

20101 Ap10 20 2024 000461B
New zealand’s team poses with the trophy after winning the icc women’s t20 world cup 2024 final match against south africa



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular