ICC Womens T20 World Cup: भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट पर 105 रन पर रोकने के बाद 18.5 ओवर में चार विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज कर ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान पर भारत की जीत से खिलाड़ियों को नई ऊर्जा मिलेगी.
भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने खेली बेहतरीन पारी
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 32 जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिटायर हर्ट होने से पहले 29 और जेमिमाह रोड्रिग्स ने 23 रन का योगदान दिया. विकेट कीपर ऋचा घोष कुछ खास नहीं कर पाईं और शून्य पर आउट हो गईं.
पाकिस्तान की ओर से फातिमा सना ने चटकाये सबसे ज्यादा विकेट
पाकिस्तान की ओर से फातिमा सना ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाये. उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए. जबकि सादिया इकबाल और ओमैमा सोहेल ने एक-एक विकेट लिए.
भारत को 18 रन पर में लगा था पहला झटका
पाकिस्तान के 109 रन के लक्ष्य का पीछा करने जब मैदान में भारतीय महिला टीम उतरी तो केवल 18 रन पर ही भारत को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा. मंधाना केवल 7 रन बनाकर आउट हो गईं. मंधाना के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने शेफाली वर्मा के साथ अच्छी साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया. हालांकि टीम का स्कोर जब 61 रन था, उस समय शैफाली वर्मा 35 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. 80 के स्कोर पर 23 रन बनाकर जेमिमा रोड्रिग्स भी शैफाली के पीछे-पीछे पवेलियन लौट गईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली और 24 गेंदों में 1 चौके की मदद से 29 रन बनाया. दीप्ति शर्मा 7 और एस साजना 4 रन बनाकर टीम को जीत दिलाया और आखिरी तक आउट नहीं हुईं.
पाकिस्तान को हराकर प्वाइंट्स टेबल में कहां है भारत
न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका की टीम ग्रुप ए में हैं. दो मैच खेलने के बाद भारतीय महिला टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद भारतीय टीम को पाकिस्तान को हर हाल में हराना था. पहली जीत के बाद भारतीय टीम के दो अंक हो गए हैं. हालांकि नेट रन रेट भारत का -1.217 है, जो टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में थोड़ी परेशानी हो सकती है. प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम दो अंक और +2.900 नेट रन के साथ टॉप पर बनी हुई है. जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. एक जीत और एक हार के बाद पाकिस्तान की टीम तीसरे और भारत से एक स्थान आगे है. पाकिस्तान के भी दो अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट +0.555 के आधार पर भारत से आगे है. श्रीलंकाई टीम अपने दोनों मैच हार चुकी है और प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद है.