Saturday, November 16, 2024
HomeSportsICC Womens T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप के जश्न में...

ICC Womens T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप के जश्न में डूबा गूगल, शेयर किया अनोखा डूडल

ICC Womens T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप भले ही यूएई में खेला जा रहा है, लेकिन इसका जश्न पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. दर्शकों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था. क्रिकेट फैन्स की खुशी में गूगल भी शामिल हो चुका है. गूगल ने अनोखा डूडल बनाकर महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत का जश्न मनाया.

गूगल ने बनाया अनोखा डूडल

गूगल ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप को लेकर जो डूडल तैयार किया है, उसमें तीन महिला खिलाड़ी नजर आ रही हैं. एनिमेटेड तस्वीरों में जो खिलाड़ी नजर आ रही हैं, उसमें एक बल्लेबाजी करती दिख रही है, तो दूसरा शानदार कैच लपकते नजर आ रही है. तीसरे खिलाड़ी को गूगल ने अपने डूडल में जश्न मनाते दिखाया है.

पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया

महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें आमने-सामने थीं. जिसमें बांग्लादेश की टीम ने स्कॉलैंड को 16 रनों से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 7 विकेट खोकर 20 ओवर में केवल 103 रन ही बना पाई. इस तरह बांग्लादेश की टीम ने वर्ल्ड कप के पहले मैच को ही जीत लिया. बांग्लादेश की ओर से शाति रानी ने 29, सोभना मोस्तरी 36, मुर्शिदा खातून 12, कप्तान और विकेटकीपर निगार सुल्ताना ने 18 रनों की पारी खेली. फ़हीमा ख़ातून ने नाबाद 10 रनों की पारी खेली. वहीं स्कॉटलैंड की ओर से विकेट कीपर सारा ब्राइस ने 49 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पायीं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से भारतीय टीम शुरू करेगी अपने अभियान की शुरुआत

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular