Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentपलक तिवारी ओर इब्राहिम अली खान की डेटिंग रूमर्स ने कई बार...

पलक तिवारी ओर इब्राहिम अली खान की डेटिंग रूमर्स ने कई बार बटोरी सुर्खियां… अब इंस्टाग्राम पर दिखा प्यार

पलक तिवारी ने बीते दिनों अपने इंस्टाग्राम पर मानसून की तस्वीरें शेयर की, जिसकी वजह से वह दोबारा इंटरनेट पर चर्चा का कारण बनी हुई है. खास करके इब्राहिम अली खान का वायरल कमेंट उनके पोस्ट पर चर्चा का केंद्र बन गया है, जिससे अब लोगों में यह सोच रहें है कि क्या वे वाकई में डेटिंग कर रहे हैं. हाल ही में एक रेडिट पोस्ट ने उन तस्वीरों और इब्राहिम के कमेंट को साझा किया था, जिससे यूजर्स के बीच मतभेद हो गया है.

पलक तिवारी ओर इब्राहिम अली खान की डेटिंग रूमर्स ने कई बार बटोरी सुर्खियां… अब इंस्टाग्राम पर दिखा प्यार 2

Also read:बॉयफ्रेंड अगस्त्य के साथ लंदन में स्पॉट हुई शाहरूख खान की लाडली सुहाना… इंटरनेट पर वीडियो वायरल

Also read:Kalki 2898 AD: श्रद्धा कपूर ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- क्या नॉर्थ, क्या साउथ…

हाल ही पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर कीं, जिनमें उन्हें डार्क-ग्रीन फुल स्लीव्स टी-शर्ट और सफेद पैंट्स में देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी पोस्ट में यह कैप्शन डाला, “मेरा उसपा मानसून” इब्राहिम ने कमेंट्स सेक्शन में एक जीआईएफ पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, “लुकिंग गुड” और फायर इमोजी था. जबकि कुछ यूजर्स जोड़ी के लिए खुश थे, दूसरों के लिए यह शोकिंग था कि क्या यह केवल पीआर का गेम है. रेडिट पर एक यूजर ने कमेंट किया की, “इसे ‘कुकिंग गुड’ कहा और ये लिखा कि इस जेन-जी भाषा को समझने में दो मिनट लगे. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि संदेह है कि वे डेटिंग कर रहे हैं, यह सब पीआर के लिए है जबकि उसकी फिल्म रिलीज हो सकती है. आज के बॉलीवुड में लोगों का ध्यान सोशल मीडिया पोस्ट्स और पीडीए से ही पकड़ा जा सकता है.” एक फैन ने भी कमेंट करते हुए लिखा की, “मुझे जेलस फील हो रहा है. पलक और इब्राहिम  दोनों बॉलीवुड के अनूठे कपल हैं” एक और यूजर ने इस बात को भी दर्शाया कि, “तस्वीर पटौदी पैलेस से लग रही है” एक फैन ने भी दोनों की सराहना की और लिखा, “पलक, मैं तुमसे बहुत जेलस हूं.

पलक तिवारी का  डेब्यू

पलक ने सलमान खान और पूजा हेग्डे के साथ स्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में अपना एक्टिंग डेब्यू किया. उन्हें अगली फिल्म  ‘रोज़ी: द सफ़रन चैप्टर’ में देखा जाएगा.

इब्राहिम अली खान का सिल्वर स्क्रीन डेब्यू

इब्राहिम अपने अभिनय करियर की शुरुआत करेंगे करण जोहर के निर्देशन में ‘सरज़मीन’, करने वाले है. जिसमें काजोल भी नजर आएंगी फिल्म के निर्देशक बोमन ईरानी के बेटे कायोज़ ईरानी होंगे. इसके इलावा जूनियर नवाब को मैडक्क फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शंस के जाइंट प्रोजेक्ट  में देखा जाएगा  जिसमें जाह्नवी कपूर और महिमा मकवाना भी उनके साथ नजर आयेंगी.यह फिल्म शशांक खैतान द्वारा निर्देशित होगी.

Also read:Hina Khan ने सोशल मीडिया पर Breast Cancer की जानकारी देकर चौंकाया, कहा- तीसरी स्टेज पर हूं, इलाज चल रहा…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular