I Want To Talk Box Office Verdict: अभिषेक बच्चन की नई फिल्म I Want To Talk बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई है. इस फिल्म ने अपनी पूरी थिएटर जर्नी में सिर्फ 2.14 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. इसका कुल ग्रॉस कलेक्शन 2.52 करोड़ रुपये तक पहुंचा.
पहले दिन से रहा कमजोर प्रदर्शन
फिल्म का प्रदर्शन पहले ही दिन से काफी कमजोर था. इसका 13वें दिन का कलेक्शन केवल 0.01 करोड़ रहा. यह फिल्म शुरुआत से ही ऑडियंस को पसंद नहीं आई और धीरे-धीरे सिनेमाघरों से हटा दी गई.
क्यों नहीं चली फिल्म?
फिल्म की कहानी एक खास ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई थी, जो सबको पसंद नहीं आई. वहीं, सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 जैसी बड़ी फिल्मों के बीच इसने टिकने का मौका ही नहीं पाया. पुष्पा 2 की रिलीज ने तो इसके थिएटर रन को पूरी तरह खत्म कर दिया.
OTT पर मिल सकता है अच्छा रिस्पॉन्स
जानकारों का कहना है कि अगर I Want To Talk को सीधे OTT पर रिलीज किया जाता, तो इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता था. अब फैन्स को फिल्म की OTT रिलीज का इंतजार है, जहां यह ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सकेगी.
फिल्म की जानकारी
स्टारकास्ट: अभिषेक बच्चन, अहिल्या बमरू, जॉनी लीवर और जयंत कृपलानी.
डायरेक्टर: शूजित सरकार.
राइटर: रितेश शाह.
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कुल नेट कलेक्शन: ₹2.14 करोड़
कुल ग्रॉस कलेक्शन: ₹2.52 करोड़
13वें दिन की कमाई: ₹0.01 करोड़
सख्त टक्कर ने बिगाड़ा हाल
फिल्म की रिलीज के समय सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 जैसी बड़ी फिल्मों का दबदबा था. इन फिल्मों की भारी सफलता के चलते I Want To Talk को ऑडियंस नहीं मिल पाई.
Also Read: I Want To Talk: शूजित सरकार की फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे अभिषेक बच्चन, जानें किसे ऑफर हुई थी पहले फिल्म
Also Read: I Want To Talk Trailer X Review: जिसका दिल दुखाया है, उसे सॉरी बोलना चाहते हैं अभिषेक बच्चन, यूजर्स बोले- दिल छू गई कहानी