हम आपके है कौन
Hum Aapke Hain Koun: सलमान खान और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ने हाल ही में रिलीज के 30 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने की अनाउंसमेंट की गई है. इस फिल्म का जादू आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है.
फिल्म की खासियत और री-रिलीज
‘हम आपके हैं कौन’ एक फैमिली ड्रामा है जिसे सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने 135 करोड़ का बिजनेस कर के न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि दर्शकों के दिलों में ये फिल्म बस्ती है. फिल्म के गाने जैसे ‘मये नी मये’ और ‘पहला पहला प्यार’ आज भी लोगों की जुबां पर हैं. फिल्म की 30वीं एनिवर्सरी के मौके पर इसे फिर से सिनेमाघरों में दिखाने का फैसला किया गया है ताकि यांग जनरेशन को इस कल्ट क्लासिक सिनेमा से जोड़ा जा सके और वो भी इस फिल्म से जुड़ पाये.
Also read:30 years of Hum Aapke Hain Koun: अनुपम खेर ने फेस स्ट्रोक के बाद भी शूट किया था फिल्म का ये अहम सीन, डॉक्टर की सलाह के बाद भी किया था काम
Also read:जब Hum Aapke Hain Koun के प्रीमियर से बीच में ही उठकर जाने लगे थे लोग, सूरज बड़जात्या के उड़ गए थे होश
राजश्री प्रोडक्शंस की अनाउंसमेंट
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस राजश्री प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘हम आपके हैं कौन’ के री-रिलीज का ऐलान किया. पोस्ट में लिखा गया है, “हम आपके हैं कौन के साथ प्यार, दोस्ती और परिवार के जादू को फिर से महसूस करें, क्योंकि यह फिल्म 9 अगस्त से चुनिंदा सिनेपोलिस सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
पुरानी यादें और नई पीढ़ी
‘हम आपके हैं कौन’ एक ऐसी फिल्म है जो आज भी दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाए हुए है. इसके री-रिलीज से पुराने दर्शकों को एक बार फिर से पुरानी यादें ताजा करने का मौका मिलेगा और नई पीढ़ी को इस क्लासिक फिल्म का आनंद लेने का अवसर मिलेगा. यह फिल्म आज भी परिवार के साथ देखने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.
फिल्म का असर और सफलता
‘हम आपके हैं कौन’ ने भारतीय सिनेमा में परिवारिक ड्रामा को नया अर्थ दिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ का बिजनेस किया और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. यह फिल्म आज भी एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है और दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है.
Also read:Shraddha kapoor: स्त्री की कहानी का राज, स्त्री 2 में मिलेगा इन सवालों का जवाब
Entertainment Trending videos