कुबेर देव रूठ जाएं तो आपको पैसों से जुड़ी समस्या का सामना तो करना ही पड़ता है.साथ ही जीवन में कई प्रकार के नुकसान भी आपको उठाना पड़ सकते हैं.
Kuber Devta Ke Naraz Hone Ke Sanket : हिन्दू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. जो जगत के कर्ताधर्ता श्रीहरि विष्णु की पत्नी हैं और उनके भाई हैं कुबेर. धन प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी के साथ ही कुबेर देवता की भी पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यता है कि यदि आपसे कुबेर देव रूठ जाएं तो आपको पैसों से जुड़ी समस्या का सामना तो करना ही पड़ता है. साथ ही जीवन में कई प्रकार के नुकसान भी आपको उठाना पड़ सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि धन कुबेर जब किसी से नाराज होते हैं तो कई प्रकार के संकेत हमें मिलते हैं. इनसे आप समझ सकते हैं कि आपसे धन कुबेर नाराज हैं. आइए जानते हैं इस विषय में विस्तार से भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
1. मनीप्लांट या किसी पौधे का सूखना
यदि आपके घर में पौधे हैं और वे अच्छी देखभाल करने के बावजूद बिना कारण सूख रहे हैं तो यह संकेत है कि धन कुबेर आपसे नाराज हैं. खासतौर पर यदि आपके घर में मनीप्लांट है और वह बिना किसी कारण के सूख रहा है तो यह इशारा है कि आपसे धन कुबेर नाराज हैं.
यह भी पढ़ें – घरों में क्यों होते हैं 2 पल्ले के दरवाजे? क्या पापी ग्रह से है कोई संबंध? जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
2. इन वस्तुओं का खो जाना
यदि आपके घर में कीमतें वस्तुएं बार-बार खो जाती हैं या टूट जाती हैं या फिर चोरी हो जाती हैं तो आप उनकी अधिक देखभाल करते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी आपकी प्रिय वस्तु के साथ ऐसा होता है तो यह संकेत है कि धन कुबेर आपसे खुश नहीं हैं. वे आप से नाराज हैं, जिसके कारण आपको अनेक कष्ट झेलने पड़ते हैं.
यह भी पढ़ें – सूर्य-केतु की कन्या राशि में होने वाली है युति, इन 5 राशि वालों की लगेगी लॉटरी! जानें कौन हैं वे भाग्यशाली?
3. पैसों का खोना
कोई भी व्यक्ति धन यानी कि पैसों को बड़ी ही सावधानी से रखता है, लेकिन इसके बावजूद भी पैसे कई बार खो जाते हैं, गिर जाते हैं या चोरी हो जाते हैं. ऐसा जब बार- बार हो तो आपको समझ जाना चाहिए कि धन कुबेर आपसे नाराज हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 08:17 IST