Thursday, October 31, 2024
HomeBusinessMSP: 14 खरीफ फसलों एमएसपी बढ़ने से किसानों को कितना फायदा

MSP: 14 खरीफ फसलों एमएसपी बढ़ने से किसानों को कितना फायदा

MSP: केंद्र में मोदी 3.0 सरकार की पहली बैठक में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए 14 खरीफ फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इन खरीफ फसलों में प्रमुख धान की कीमत में करीब 5.35 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही, अब धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 117 रुपये बढ़कर 2,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. धान के समर्थन मूल्य में 117 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी सरकार के चावल के बड़े अधिशेष से जूझने के बावजूद की गई है, लेकिन हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली जैसे राज्यों में चुनावों से पहले यह महत्वपूर्ण है.

MSP से सरकार के कंधों पर 2 लाख करोड़ रुपये का बढ़ा बोझ

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 14 खरीफ फसलों में एमएसपी में वृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बड़ा फैसला है और यह समर्थन मूल्य को उत्पादन लागत से कम-से-कम 1.5 गुना रखने की सरकार की स्पष्ट नीति को दर्शाता है. धान मुख्य खरीफ फसल है. खरीफ फसलों की बुवाई आमतौर पर जून में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आने के साथ शुरू हो जाती है और अक्टूबर 2024 और सितंबर 2025 के बीच इसकी बिक्री शुरू हो जाती है. उन्होंने कहा कि खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से सरकार पर 2 लाख करोड़ रुपये आर्थिक बोझ बढ़ने का अनुमान है, जो पिछले मौसम की तुलना में लगभग 35,000 करोड़ रुपये अधिक है.

और पढ़ें: आरबीआई ने इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द, कहीं आप भी तो नहीं हैं इसके कस्टमर

MSP से किन फसलों पर कितनी बढ़ी कीमत

फसल वृद्धि कीमत
सामान्य ग्रेड धान 117 रुपये 2,300 रुपये प्रति क्विंटल
‘ए’ ग्रेड धान 117 रुपये 2,320 रुपये प्रति क्विंटल
हाइब्रिड ज्वार 191 रुपये 3,371 रुपये प्रति क्विंटल
‘मालदानी’ ज्वार 196 रुपये 3,421 रुपये प्रति क्विंटल
बाजारा 125 रुपये 2,625 रुपये प्रति क्विंटल
रागी 444 रुपये 4290 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का 135 रुपये 2,225 रुपये प्रति क्विंटल
उड़द 450 रुपये 7,400 रुपये प्रति क्विंटल
मूंग 124 रुपये 8,682 रुपये प्रति क्विंटल
सूरजमुखी बीज 520 रुपये 7,280 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली 406 रुपये 6,783 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन (पीला) 292 रुपये 4,892 रुपये प्रति क्विंटल
तिल 632 रुपये 9,267 रुपये प्रति क्विंटल
नाइजरसीड 983 रुपये 8,717 रुपये प्रति क्विंटल
कपास ‘मीडियम स्टेपल’ 501-501 रुपये 7,121 रुपये प्रति क्विंटल
कपास ‘लांग स्टेपल’ 501-501 रुपये 7,521 रुपये प्रति क्विंटल


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular