Housefull Franchise Box Office: हाउसफुल फ्रेंचाइज बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फ्रैंचाइज में से एक है. पिछले 14 सालों से यह दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. अब तक चार फिल्में रिलीज हुई हैं, और सभी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. हाउसफुल 5 इस सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.
सबसे महंगी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी
हाउसफुल 5 को फ्रेंचाइज की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है. इसे 300 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनाया जा रहा है. यह फिल्म कम से कम 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है, जो इसे फ्रेंचाइज की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बना देगी.
1000 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रहा हाउसफुल
अब तक हाउसफुल फ्रेंचाइज ने 502.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अगर हाउसफुल 5 300 करोड़ का भी कलेक्शन करती है, तो यह आंकड़ा 800 करोड़ के पार पहुंच जाएगा. आने वाले समय में, यह फ्रेंचाइज 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.
14 सालों की सफलता का दबाव
पिछली चार फिल्मों की बात करें तो ‘हाउसफुल’ ने हमेशा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है।
हाउसफुल 4 – 206 करोड़ (हिट)
हाउसफुल 3 – 107.7 करोड़ (प्लस)
हाउसफुल 2 – 114 करोड़ (सुपर हिट)
हाउसफुल – 74.4 करोड़ (हिट)
बड़ी स्टारकास्ट का जादू
हाउसफुल 5 में एक बड़ी स्टारकास्ट है, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, संजय दत्त, और जैकी श्रॉफ शामिल हैं. इनके साथ जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, और डिनो मोरिया भी नजर आएंगे.
Also read: Housefull 5: फिल्म के BTS देख फैन्स बोले, अभी मजा आयेगा ना भिडु, साथ में नजर आये जॉनी लिवर
Also read: Housefull 5: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग का आखिरी शेड्यूल शुरू, ये पॉपुलर पंजाबी एक्ट्रेस भी आएंगी नजर