Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentHorror Web Series: इस वीकेंड खुद को दे हॉरर ट्रीट, हनुमान चलीसा...

Horror Web Series: इस वीकेंड खुद को दे हॉरर ट्रीट, हनुमान चलीसा पढ़ना तय

Top Stories in Section 2

Horror Web Series: हॉरर फिल्में इन-दिनों ट्रेंड में हैं और दर्शकों इन जॉनर की मूवीज और वेब सीरीज को देखना काफी पसंद करते हैं. अगर आप भी घर पर अपने दोस्तों के लिए एक परफेक्ट वीकेंड चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए एक लिस्ट आए हैं, जिसमें धमाकेदार हॉरर वेब सीरीज मौजूद है. इसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा, हालांकि रात में हनुमान चलीसा पढ़ने की जरूरत पड़ सकती है. इन सीरीज को आराम से ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. इसे सीन्स आपको रोमांचित करने के साथ टीवी स्क्रीन से बांधे रखेगा.

भ्रम

इस वेब सीरीज में पीटीएसडी (पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर) से पीड़ित एक महिला उपन्यासकार को दिखाया गया है, जो शिमला में ट्रांसफर हो जाती है, लेकिन यहां उसे पैरानॉर्मल एक्टिविटी का सामना करना पड़ता है. शो में कल्कि कोचलिन, जश्न अग्निहोत्री, अंजलि तत्रारी, अंश सिन्हा, संजय सूरी, ओमकार कपूर, विक्रम कोचर और एजाज खान जैसे स्टार्स हैं. इसे जी5 पर एंजॉय किया जा सकता है.

Also Read- South Horror Movies: माया से लेकर कंचना तक.. साउथ की ये फिल्में, जो बॉलीवुड से ज्यादा डराने वाली हैं

Also Read- Horror Films: प्रेत-आत्मा वाली इन फिल्मों को देख छूट जाएंगे पसीने, रात को अकेले सोने में लगेगा डर

Also Read- Supernatural Horror Movies: बॉलीवुड की इन हॉरर फिल्मों को नहीं देखा तो क्या देखा, लिस्ट में 1920-एक थी डायन शामिल

परछाई: रस्किन बॉन्ड की भूत कहानियां

यह सीरीज अलग-अलग घोस्ट स्टोरीज को दिखाती है. वेब सीरीज में सारा-जेन डायस, नवीन कस्तूरिया, राइमा सेन, स्वानंद किरकिरे, जय भानुशाली, फरीदा जलाल, ईशा तलवार, के के मेनन, गौहर खान और शक्ति कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 2019 में रिलीज हुआ यह शो जी5 पर स्ट्रीम हो रहा है.

शैतान हवेली

कहानी एक बी-ग्रेड फिल्म निर्माता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भुतहा घर में एक डरावनी फिल्म की शूटिंग के लिए कलाकारों और क्रू मेंबर्स को लेकर जाते हैं. जैसे-जैसे समय बीतता है, उन्हें लगता है कि आसपास कोई बुरी आत्मा है. वेब सीरीज में वरुण ठाकुर, पिप्पा ह्यूजेस, जाहिद अली, नेहा चौहान, श्वेता सिंह, सुरेंद्र ठाकुर और आदि ईरानी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 2018 में रिलीज हुआ यह शो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है.

टाइपराइटर

सुजॉय घोष की ओर से निर्देशित, हिंदी हॉरर सीरीज भूत शिकारियों के एक ग्रुप की कहानी को दिखाती है, जो एक रहस्यमय पुराने विला की जांच करने का इरादा रखते हैं, जिसमें कई काले रहस्य छिपे हुए हैं. हालांकि, जब एक नया परिवार उस जगह पर आता है, तो उन्हें भूतों का एहसास होता है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

द वॉकिंग डेड

रॉबर्ट किर्कमैन, टोनी मूर और चार्ली एडलार्ड की ओर से बनाई गई कॉमिक बुक सीरीज ‘द वॉकिंग डेड’ एक अमेरिकी पोस्ट-एपोकैलिक हॉरर सीरीज है. कहानी एक जोंबी प्रकोप से तबाह हुई दुनिया में सामने आती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Entertainment Trending Videos

Also Read- Top 5 Indian Horror TV Shows: इन शॉरर टीवी शोज को देखकर अंधेरे में जाने से लगेगा डर, जपने लगेंगे हनुमान चालीसा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular