Horror Thrillers Movies: क्या आप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ अच्छे हॉरर फिल्मो को ढूंढ़ रहे है, तो आज हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे देखने के बाद आपको नींद आनी बंद हो जाएगी. डरावनी आवाज सुन आप बार-बार भगवान का नाम लेंगें.
घोस्ट शिप (Ghost Ship)
घोस्ट शिप साल 2002 में रिलीज हुई सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन स्टीव बेक ने किया है. कहानी बेरिंग सागर में काम कर रहे एक समुद्री बचाव दल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी मुलाकात एक रहस्यमय समुद्री जहाज से होती है, जो 1962 में गायब हो गया था. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय किया जा सकता है.
Also Read- OTT This Week: डर से थर-थर कांपने लगेंगे इस फिल्म को देखकर, जानें इस हफ्ते क्या-क्या हो रहा रिलीज
हेरेडिटरी (Hereditary)
हेरेडिटरी 2018 की अमेरिकी हॉरर फिल्म है, जो एरी एस्टर की ओर से लिखित और निर्देशित है. फिल्म में टोनी कोलेट, एलेक्स वोल्फ, मिल्ली शापिरो, एन डाउड और गेब्रियल बायर्न जैसे कलाकार हैं. इसकी कहानी काफी डरावनी है, जिसमें दादी के मौत के बाद कुछ ऐसी घटना होती है, जिससे परिवार वाले दहशत में आ जाते हैं. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस (The Haunting Of Hill House)
द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस एक अमेरिकी हॉरर ड्रामा मिनी सीरीज है, जो नेटफ्लिक्स मौजूद है. कहानी दो टाइमलाइन को दिखाती है, जिसमें 5 भाई-बहन एक हिल हाउस में जाते हैं, वहां उनके साथ कुछ पैरानॉर्मल एक्टिविटी होती है. इस सीरीज को काफी डरावना माना जाता है. इसे बिल्कुल भी मिस न करें.
Also Read– Bigg Boss OTT 3: विशाल को थप्पड़ मारकर भी सेफ हो गए अरमान, लेकिन अनिल कपूर ने दी सजा, जिससे यूट्यूबर की बढ़ गई टेंशन
द इनविटेशन (The Invitation)
द इनविटेशन साल 2022 में रिलीज हुई हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जो जेसिका एम. थॉम्पसन की ओर से निर्देशित है. फिल्म में नथाली इमैनुएल और थॉमस डोहर्टी हैं. यह एक युवा महिला की कहानी बताती है, जो अपनी मां की मौत के बाद, अपने खोए हुए परिवार के सदस्यों के साथ मिलती है और कुछ रहस्यों को बाहर निकालती है. इसे नेटफिलक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
नाइट ऑफ द लिविंग डेड (Night of the Living Dead)
नाइट ऑफ द लिविंग डेड काफी डरावनी फिल्म मानी जाती है. इसकी कहानी पेंसिल्वेनिया के एक फार्महाउस में फंसे सात लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनपर लाशों ने हमला किया है. इस मूवी को मॉडर्न जॉम्बीज को पॉपुलर बनाने का श्रेय दिया जाता है.
Also Read- Horror Films: प्रेत-आत्मा वाली इन फिल्मों को देख छूट जाएंगे पसीने, रात को अकेले सोने में लगेगा डर